- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 15 जून , [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम फैसिलिएशन काऊंसिल की मीटींग शोघी में हुई जिसकी अध्यक्षता उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय शर्मा ने की। साथ में हिप्र माईक्रो स्माल मीडियम एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष डा. जयगोपाल गोयल ने विशेष तौर पर शिरकत की। अतिरिक्त निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के सरंक्षण हेतू एचपीएमएसईएफसी का गठन निदेशक की अध्यक्षता में किया था। इसमें अब तक 2000 से ज्यादा लंबित केसों का निबटारा किया गया है और अब तक 86 मीटींग हो चुकी है। आज की बैठक में कौंसिल के पास 28 नए केस आए और 68 पुराने लेन देन के लंबित केसों पर चर्चा हुई। 4 केसों का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया और 36 केसों को आरबीट्रेशन के लिए भेज दिया गया। बददी में जारी बयान में जय गोपाल गोयल ने बताया कि लघु उद्यामियों को अपना अपना केस पोर्टल पर पंजीकृत करवाना चाहिए जिसके लिए राशि निर्धारित की गई है। उन्होने कहा कि यह संस्था अर्ध न्यायिक परिषद है जो कि एमएसएमईडी एकट के तहत गठित हुआ है। 70 फीसदी केस में सैटलमेंट हो जाता है और अगर कोई केस आरटीबिशन द्वारा सैटल नहीं हो पाता तो हाई कोर्ट द्वारा सैटल करवाया जाता है। शोघी (शिमला) के उद्यमियों ने उद्योग विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया व शोघी में यह कार्यशाला आयोजित करने पर आभार जताया। उन्होने कहा कि जिला शिमला के विभिन्न उद्योगों के पैसे फंसे हुए है आज उन्होने बहुत सी जानकारियां जानी व उनको इस कार्यशाला का व्यापक लाभ मिला। इस अवसर पर फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष चिंरजीव सिंह ठाकुर व अजय वर्मा सदस्य बीबीएनआईए भी सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे और उन्होने विभागीय कार्यप्रणाली की सराहना की। बिजनेस प्रोमोशन पार्क शोघी में उत्कृष्टता का एक नमूना है जहां औद्योगिक सैमीनार होते रहते हैं तो वहां पर रहने की भी व्यवस्था है।
सोलन , 15 जून , [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम फैसिलिएशन काऊंसिल की मीटींग शोघी में हुई जिसकी अध्यक्षता उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय शर्मा ने की। साथ में हिप्र माईक्रो स्माल मीडियम एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष डा. जयगोपाल गोयल ने विशेष तौर पर शिरकत की। अतिरिक्त निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के सरंक्षण हेतू एचपीएमएसईएफसी का गठन निदेशक की अध्यक्षता में किया था।
इसमें अब तक 2000 से ज्यादा लंबित केसों का निबटारा किया गया है और अब तक 86 मीटींग हो चुकी है। आज की बैठक में कौंसिल के पास 28 नए केस आए और 68 पुराने लेन देन के लंबित केसों पर चर्चा हुई। 4 केसों का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया और 36 केसों को आरबीट्रेशन के लिए भेज दिया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बददी में जारी बयान में जय गोपाल गोयल ने बताया कि लघु उद्यामियों को अपना अपना केस पोर्टल पर पंजीकृत करवाना चाहिए जिसके लिए राशि निर्धारित की गई है। उन्होने कहा कि यह संस्था अर्ध न्यायिक परिषद है जो कि एमएसएमईडी एकट के तहत गठित हुआ है। 70 फीसदी केस में सैटलमेंट हो जाता है और अगर कोई केस आरटीबिशन द्वारा सैटल नहीं हो पाता तो हाई कोर्ट द्वारा सैटल करवाया जाता है।
शोघी (शिमला) के उद्यमियों ने उद्योग विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया व शोघी में यह कार्यशाला आयोजित करने पर आभार जताया। उन्होने कहा कि जिला शिमला के विभिन्न उद्योगों के पैसे फंसे हुए है आज उन्होने बहुत सी जानकारियां जानी व उनको इस कार्यशाला का व्यापक लाभ मिला। इस अवसर पर फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष चिंरजीव सिंह ठाकुर व अजय वर्मा सदस्य बीबीएनआईए भी सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे और उन्होने विभागीय कार्यप्रणाली की सराहना की।
बिजनेस प्रोमोशन पार्क शोघी में उत्कृष्टता का एक नमूना है जहां औद्योगिक सैमीनार होते रहते हैं तो वहां पर रहने की भी व्यवस्था है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -