प्रदेश में राजनीति को न्यूनतम स्तर पर लेकर आई है भाजपा - लगातार हो रही सरकार के खिलाफ साजिश - असफल होने पर उठाते हैं टॉयलेट टेक्स , लगेज पॉलिसी और समोसे जैसे मुद्दे - प्रेम कौशल।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 12 नवंबर [ शिवानी ] ! कॉंग्रेस मे पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता मे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ कोई ना कोई षड्यंत्र रचती रहती है और हर बार असफल रहने पर मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की कोशिश करती है और इसी के चलते भाजपा ने समोसे पर राजनीति की है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में राजनीति को न्यूनतम स्तर तक लेकर आई है। जब भी दूसरे राज्यों में चुनाव होते है तो हिमाचल में उठाते है बिन बात के मुद्दे । इसीलिए भाजपा ने टॉयलेट टैक्स, एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी और अब समोसे के मामले उठाए हैं । प्रेम कौशल ने कहा कि य़ह दुर्भाग्यपूर्ण है और खुद प्रधानमंत्री भी देश के मुखिया होते हुए भी हिमाचल का उपहास बनाते हैं। क्यूँकी हिमाचल में भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल मे भाजपा सरकार गिराने मे असमर्थ रहीं इसलिए मुख्यमंत्री को लगातार निशाने पर ला रहीं है क्यूँकी मुख्यमंत्री हिमाचल को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश कर रहे हैं । और भाजपा इसमे कोई सकारात्मक सहयोग नहीं कर रहीं जबकि विपक्षी पार्टी के नाते उन्हें हिमाचल हित कि बात करनी चाहिए। उन्होंने सवालों उठाए कि जब हाल ही मे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शिमला आए थे तो भाजपा ने उनसे हिमाचल हित के मुद्दे पर बात क्यूँ नहीं की। अथवा केंद्र की भाजपा सरकार से कोई हिमाचल हित के मुद्दे कभी भी नहीं उठाए । उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने केंद्र से आए हिमाचल के पैसे के लिय धन्यवाद की बात कही जबकी य़ह पैसा हिमाचल का ही था य़ह कोई केंद्रीय मदद नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के सबसे असफल मुख्यमंत्री रहे जिनके नेतृत्व में भाजपा को लगातार हार का सामना करना प़डा। और आज हिमाचल के आर्थिक संकट के हालात पर किस आधार पर जयराम आरोप लगाते है जबकि खुद मुख्यमंत्री थे तो हिमाचल को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने मे कोई प्रयास नहीं किया। प्रेम कौशल ने कहा कि समोसे पर राजनीति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा चाय ,समोसा और पकोड़े के सिवा अब कोई और बात नहीं कर सकती।
शिमला , 12 नवंबर [ शिवानी ] ! कॉंग्रेस मे पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता मे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ कोई ना कोई षड्यंत्र रचती रहती है और हर बार असफल रहने पर मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की कोशिश करती है और इसी के चलते भाजपा ने समोसे पर राजनीति की है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में राजनीति को न्यूनतम स्तर तक लेकर आई है। जब भी दूसरे राज्यों में चुनाव होते है तो हिमाचल में उठाते है बिन बात के मुद्दे । इसीलिए भाजपा ने टॉयलेट टैक्स, एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी और अब समोसे के मामले उठाए हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रेम कौशल ने कहा कि य़ह दुर्भाग्यपूर्ण है और खुद प्रधानमंत्री भी देश के मुखिया होते हुए भी हिमाचल का उपहास बनाते हैं। क्यूँकी हिमाचल में भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल मे भाजपा सरकार गिराने मे असमर्थ रहीं इसलिए मुख्यमंत्री को लगातार निशाने पर ला रहीं है क्यूँकी मुख्यमंत्री हिमाचल को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश कर रहे हैं । और भाजपा इसमे कोई सकारात्मक सहयोग नहीं कर रहीं जबकि विपक्षी पार्टी के नाते उन्हें हिमाचल हित कि बात करनी चाहिए।
उन्होंने सवालों उठाए कि जब हाल ही मे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शिमला आए थे तो भाजपा ने उनसे हिमाचल हित के मुद्दे पर बात क्यूँ नहीं की। अथवा केंद्र की भाजपा सरकार से कोई हिमाचल हित के मुद्दे कभी भी नहीं उठाए । उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने केंद्र से आए हिमाचल के पैसे के लिय धन्यवाद की बात कही जबकी य़ह पैसा हिमाचल का ही था य़ह कोई केंद्रीय मदद नहीं थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के सबसे असफल मुख्यमंत्री रहे जिनके नेतृत्व में भाजपा को लगातार हार का सामना करना प़डा। और आज हिमाचल के आर्थिक संकट के हालात पर किस आधार पर जयराम आरोप लगाते है जबकि खुद मुख्यमंत्री थे तो हिमाचल को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने मे कोई प्रयास नहीं किया। प्रेम कौशल ने कहा कि समोसे पर राजनीति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा चाय ,समोसा और पकोड़े के सिवा अब कोई और बात नहीं कर सकती।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -