- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 15 जून [ शिवानी ] ! कल रात बकलोह कैंट के नया बैरिक के समीप आर्मी फैमिली क्वार्टर के पास कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जंगलों में आग लगा दी गई। जिस कारण आग लगने से लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई। इस भयंकर अग्निकांड ने कई जीव जंतुओं को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही घटना के बारे में एकांत वोट कर्मचारियों को पता चला तो वह अपने दल बल के साथ आग बुझाने के लिए रात को जंगल में पहुंच गए। वही उनके साथ आर्मी के जवान भी आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के लिए आर्मी के जवानों और कैंट बोर्ड के कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी। जंगल में आग इतनी भयानक लगी हुई थी कि बाद में आग बुझाने के लिए आर्मी वालों को अपनी अग्निशामक यंत्र और पानी के फायर कैंटर से आग को बुझाया पड़ा। आग को बुझाने के लिए लगभग 8 से 10 घंटे का समय लग गया तब कहीं जाकर आग में काबू पाया गया। बताते चले कि अगर यही आग आधी रात को लगी होती तो शायद इससे भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। कोई दिन ऐसा नहीं कि जिस दिन बकलोह क्षेत्र के आसपास के जगह में आगजनिक की घटना न हो रही हो। पर हैरानी की बात तो यह है कि वन तो लगातार जल रहे है पर इन जंगलों में कोन आग लगा रहा है इन लोगो का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
चम्बा , 15 जून [ शिवानी ] ! कल रात बकलोह कैंट के नया बैरिक के समीप आर्मी फैमिली क्वार्टर के पास कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जंगलों में आग लगा दी गई। जिस कारण आग लगने से लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई।
इस भयंकर अग्निकांड ने कई जीव जंतुओं को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही घटना के बारे में एकांत वोट कर्मचारियों को पता चला तो वह अपने दल बल के साथ आग बुझाने के लिए रात को जंगल में पहुंच गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही उनके साथ आर्मी के जवान भी आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के लिए आर्मी के जवानों और कैंट बोर्ड के कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी।
जंगल में आग इतनी भयानक लगी हुई थी कि बाद में आग बुझाने के लिए आर्मी वालों को अपनी अग्निशामक यंत्र और पानी के फायर कैंटर से आग को बुझाया पड़ा। आग को बुझाने के लिए लगभग 8 से 10 घंटे का समय लग गया तब कहीं जाकर आग में काबू पाया गया।
बताते चले कि अगर यही आग आधी रात को लगी होती तो शायद इससे भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। कोई दिन ऐसा नहीं कि जिस दिन बकलोह क्षेत्र के आसपास के जगह में आगजनिक की घटना न हो रही हो। पर हैरानी की बात तो यह है कि वन तो लगातार जल रहे है पर इन जंगलों में कोन आग लगा रहा है इन लोगो का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -