मंडी जिला की चौहारघाटी के देवता का कुल्लू पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत देवता अपने भक्त के बुलावे पर जा रहे हैं उसके घर भुंतर
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 01 जुलाई ! जिला मंडी की चौहार घाटी के शील बधानी के देवता हुरंग नारायण इतिहास में पहली बार लग घाटी की भुभू जोत को पार कर कुल्लू पहुंचे हैं। तो वही लगघाटी से लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर तक हजारों लोगों ने देवता का भव्य स्वागत किया। देवता अपने भक्त के निमंत्रण पर भुंतर जा रहे हैं और तीन दिनों तक देवता भुंतर में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। ऐसे में देवता हुरंग नारायण के दर्शन करने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ एकत्र हो रही है। देवता हुरंग नारायण के गुर राजूराम ने बताया कि देवता अपने भक्त के बुलावे पर उसके घर जा रहे हैं। परिवार की मन्नत पूरी होने पर देवता को बुलाया गया है। और यहां पर देवता लोगों के दुखों का भी निवारण करेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी शिवरात्रि में भी देवता हुरंग नारायण की प्रमुख भूमिका रहती है और चोहार घाटी के साथ-साथ जिला कुल्लू व जिला मंडी में देवता के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। ऐसे में देवता ने आदेश दिया था कि वह भूभू जोत को पार कर लगाघाटी होते हुए कुल्लू पहुंचेंगे। देवता के साथ सैकड़ो हरियान चल रहे हैं और जगह-जगह देवता का भव्य स्वागत भी किया जा रहा है। ऐसे में देवता के द्वारा ढालपुर में भी अपने भक्तों को दर्शन दिए गए और अब आगामी तीन दिनों तक देवता भुंतर में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
मंडी , 01 जुलाई ! जिला मंडी की चौहार घाटी के शील बधानी के देवता हुरंग नारायण इतिहास में पहली बार लग घाटी की भुभू जोत को पार कर कुल्लू पहुंचे हैं। तो वही लगघाटी से लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर तक हजारों लोगों ने देवता का भव्य स्वागत किया।
देवता अपने भक्त के निमंत्रण पर भुंतर जा रहे हैं और तीन दिनों तक देवता भुंतर में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। ऐसे में देवता हुरंग नारायण के दर्शन करने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ एकत्र हो रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
देवता हुरंग नारायण के गुर राजूराम ने बताया कि देवता अपने भक्त के बुलावे पर उसके घर जा रहे हैं। परिवार की मन्नत पूरी होने पर देवता को बुलाया गया है। और यहां पर देवता लोगों के दुखों का भी निवारण करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंडी शिवरात्रि में भी देवता हुरंग नारायण की प्रमुख भूमिका रहती है और चोहार घाटी के साथ-साथ जिला कुल्लू व जिला मंडी में देवता के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। ऐसे में देवता ने आदेश दिया था कि वह भूभू जोत को पार कर लगाघाटी होते हुए कुल्लू पहुंचेंगे।
देवता के साथ सैकड़ो हरियान चल रहे हैं और जगह-जगह देवता का भव्य स्वागत भी किया जा रहा है। ऐसे में देवता के द्वारा ढालपुर में भी अपने भक्तों को दर्शन दिए गए और अब आगामी तीन दिनों तक देवता भुंतर में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -