- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 4 जुलाई , [ रीना सहोत्रा ] ! चिलामा मेला कमेटी की ओर से यंग स्टार फुटबॉल क्लब ककीरा के ऑर्गेनाइजर परविंद्र ने बताया की बकलोह के इतिहास में पहली बार 32 साल के बाद महिलाओ का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बकलोह के दो टीमों ने भाग लिया। शाकीरा फुटबॉल क्लब चिलामां और लोटस फुटबॉल क्लब कुमलाड़ी आज दोनो टीमों के बीच में फुट वाल मैच खेला गया। जिस मे शक्ति महिला मंडल चिलामां के प्रधान मीरा थापा ने बतोर मुख्या अतिथि शिरकत की और उन्होने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज ये कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज बकलोह के चिलामा ग्राउंड मैं पूरे 32 साल के बाद चिलामां के मेले में महिलाओं का फुटबॉल देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि मुझे कहते हैं बहुत प्रसन्नता हो रही है। कि इस तरह से महिलाओ को भी सभी खेलो में भाग लेना चाहिए। उन्होने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष महिलाओ की फुटबाल की और भी टीमें ज्यादा से ज्यादा भाग ले। इस बार पूरे मैच में दो ही महिलाओं के टीमों में भाग लिया और आज दोनो टीमों के बीच मे फाइनल मैच किया गया । जिसमे शकीरा फुटबॉल क्लब चिलामा की और से तीन गोल दागे गए। और लोटस फुटबाल कुमलाड़ी की और से एक ही गोल कर के संतुष्टि करना पड़ा। वही शकीरा फुटबॉल क्लब ने 3/1से जीत हासिल की और शकीरा फुटबॉल क्लब चिलामा 2024 की विजेता बनी। अंतिम दिन मैं महिलाओ की गेम खिलाई जाएगी।
चम्बा , 4 जुलाई , [ रीना सहोत्रा ] ! चिलामा मेला कमेटी की ओर से यंग स्टार फुटबॉल क्लब ककीरा के ऑर्गेनाइजर परविंद्र ने बताया की बकलोह के इतिहास में पहली बार 32 साल के बाद महिलाओ का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बकलोह के दो टीमों ने भाग लिया। शाकीरा फुटबॉल क्लब चिलामां और लोटस फुटबॉल क्लब कुमलाड़ी आज दोनो टीमों के बीच में फुट वाल मैच खेला गया।
जिस मे शक्ति महिला मंडल चिलामां के प्रधान मीरा थापा ने बतोर मुख्या अतिथि शिरकत की और उन्होने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज ये कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज बकलोह के चिलामा ग्राउंड मैं पूरे 32 साल के बाद चिलामां के मेले में महिलाओं का फुटबॉल देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि मुझे कहते हैं बहुत प्रसन्नता हो रही है। कि इस तरह से महिलाओ को भी सभी खेलो में भाग लेना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष महिलाओ की फुटबाल की और भी टीमें ज्यादा से ज्यादा भाग ले। इस बार पूरे मैच में दो ही महिलाओं के टीमों में भाग लिया और आज दोनो टीमों के बीच मे फाइनल मैच किया गया । जिसमे शकीरा फुटबॉल क्लब चिलामा की और से तीन गोल दागे गए। और लोटस फुटबाल कुमलाड़ी की और से एक ही गोल कर के संतुष्टि करना पड़ा। वही शकीरा फुटबॉल क्लब ने 3/1से जीत हासिल की और शकीरा फुटबॉल क्लब चिलामा 2024 की विजेता बनी। अंतिम दिन मैं महिलाओ की गेम खिलाई जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -