- विज्ञापन (Article Top Ad) -
डलहौजी , 14 जनवरी [ सुभाष महाजन ] ! हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी मैं फ्लाई डायनिंग डलहौजी की शुरुआत होने जा रही है।इस बारे में पत्रकारों को बताते हुए फ्लाई डायनिंग डलहौजी के मनोज चढ़ा और मयूक चड्ढा ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश का दूसरा और डलहौजी का पहला फ्लाई डाइनिंग है हिमाचल प्रदेश का पहला फ्लाई डाइनिंग मनाली में है। उन्होंने बताया डलहौजी में इसे खोलने का मकसद डलहौजी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि इसके खुलने से डलहौजी में कम होते जा रहे पर्यटकों कां डलहौजी में स्टे भी बढ़ेगा जो की कम होता जा रहा था उन्होंने कहा कि इस फ्लाई डाइनिंग के रूप में डलहौजी में आने वाले पर्यटकों को एक नया मनोरंजन और रोमांच भरा अद्भुत और यूनिक पिकनिक स्थल मिलेगा। इसमें पर्यटकों को एक सर्टेन हाइट पर ले जाया जाता है और वह आसपास की खूबसूरती और मनमोहन दृश्य का नजारा लेते हुए खाना खाते हैं और रोमांच का अनुभव करते हैं उन्होंने कहा इसके खुलने से डलहौजी, चंबा, बाथरी और बनीखेत के लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा।
डलहौजी , 14 जनवरी [ सुभाष महाजन ] ! हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी मैं फ्लाई डायनिंग डलहौजी की शुरुआत होने जा रही है।इस बारे में पत्रकारों को बताते हुए फ्लाई डायनिंग डलहौजी के मनोज चढ़ा और मयूक चड्ढा ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश का दूसरा और डलहौजी का पहला फ्लाई डाइनिंग है हिमाचल प्रदेश का पहला फ्लाई डाइनिंग मनाली में है।
उन्होंने बताया डलहौजी में इसे खोलने का मकसद डलहौजी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि इसके खुलने से डलहौजी में कम होते जा रहे पर्यटकों कां डलहौजी में स्टे भी बढ़ेगा जो की कम होता जा रहा था उन्होंने कहा कि इस फ्लाई डाइनिंग के रूप में डलहौजी में आने वाले पर्यटकों को एक नया मनोरंजन और रोमांच भरा अद्भुत और यूनिक पिकनिक स्थल मिलेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसमें पर्यटकों को एक सर्टेन हाइट पर ले जाया जाता है और वह आसपास की खूबसूरती और मनमोहन दृश्य का नजारा लेते हुए खाना खाते हैं और रोमांच का अनुभव करते हैं उन्होंने कहा इसके खुलने से डलहौजी, चंबा, बाथरी और बनीखेत के लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -