- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 31 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! मणिमहेश यात्रा पर जा रहे यात्रियों के एक समूह के ऊपर अचानक से हुए भूस्खलन की चपेट में आ जाने से पांच श्रद्धालु घायल हो गए है। जिनमें से एक महिला यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल यात्रियों में से श्रेष्ठा देवी पत्नी अश्वनी, विद्या देवी पत्नी प्रताप चंद तथा कुसुमलता पत्नी रणजीत को चम्बा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। ये चौदह सदस्यीय यात्रियों का समूह कांगड़ा जिला के इच्छी, विंद्रवन तथा जमानावाद गावों का रहने वाला है। बुधवार सुबह उन्होंने अपनी पैदल यात्रा हड़सर से शुरू की थी। जैसे ही वे गोइ नाला के समीप पहुंचे और आराम करने के लिए रुके, इतने में अचानक ऊपर से भूस्खलन हुआ और वह सब उसकी चपेट में वे आ गए। वहाँ अन्य साथियों की मदद से घायलों को तुरंत हड़सर पहुंचाया वहां कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में पहले से ही तैनात मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों में सरिष्ठा देवी पत्नी अश्वनी निवासी इच्छी,कुसुम लता पत्नी रणजीत जमानवाद, विद्या देवी पत्नी प्रताप निवासी विंद्रा वन पालमपुर शामिल है जिन्हे चम्बा रैफर कर दिया गया है,जबकि साहिल तथा दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
चम्बा , 31 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! मणिमहेश यात्रा पर जा रहे यात्रियों के एक समूह के ऊपर अचानक से हुए भूस्खलन की चपेट में आ जाने से पांच श्रद्धालु घायल हो गए है।
जिनमें से एक महिला यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल यात्रियों में से श्रेष्ठा देवी पत्नी अश्वनी, विद्या देवी पत्नी प्रताप चंद तथा कुसुमलता पत्नी रणजीत को चम्बा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। ये चौदह सदस्यीय यात्रियों का समूह कांगड़ा जिला के इच्छी, विंद्रवन तथा जमानावाद गावों का रहने वाला है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बुधवार सुबह उन्होंने अपनी पैदल यात्रा हड़सर से शुरू की थी। जैसे ही वे गोइ नाला के समीप पहुंचे और आराम करने के लिए रुके, इतने में अचानक ऊपर से भूस्खलन हुआ और वह सब उसकी चपेट में वे आ गए।
वहाँ अन्य साथियों की मदद से घायलों को तुरंत हड़सर पहुंचाया वहां कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में पहले से ही तैनात मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायलों में सरिष्ठा देवी पत्नी अश्वनी निवासी इच्छी,कुसुम लता पत्नी रणजीत जमानवाद, विद्या देवी पत्नी प्रताप निवासी विंद्रा वन पालमपुर शामिल है जिन्हे चम्बा रैफर कर दिया गया है,जबकि साहिल तथा दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -