उद्योग का जी एम व उसका बेटा बिना बचा कर रहा था तंग - भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले लड़ी जायेगी हक की लड़ाई : राजू भारद्वाज
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 9 जुलाई [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पंखा बनाने वाले उद्योग एम बी इंटरप्राइजेस में कार्यरत महिला कामगार शिवानी भारद्वाज ने उक्त उद्योग के जी एम व उसके बेटे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 11 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है । एसo बीo इंटरप्राइजेज बद्दी उद्योग में काम कर रही महिला कर्मचारी कुमारी शिवानी भारद्वाज पिछले एक साल से इस उद्योग में काम कर रही हैं। उद्योग के जीएम नरेश चंद्र त्यागी और उसका बेटा अर्ची त्यागी उस लड़की को एक साल से टॉर्चर कर रहे है। यह दोनों बाप बेटे कामगार शिवानी भारद्वाज से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते थे जब कामगार महिला ने इन बाप बेटे की बातें नहीं मानी तो जीएम नरेश चन्द त्यागी और उसका कामगार शिवानी भारद्वाज से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते थे जब कामगार महिला ने इन बाप बेटे की बातें नहीं मानी तो जी. एम नरेश चन्द त्यागी और उसका बेटा अर्ची त्यागी लड़की को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। नरेश चन्द त्यागी ने लड़की के ऊपर दबाव डलवाया कि नौकरी से त्यागपत्र दे दो । इसकी शिकायत लड़की ने 1100 नं पर शिमला शिकायत भी की लेबर कमिश्नर शिमला, जिलाधीश सोलन, एस डी एम नालागढ़, श्रम अधिकारी बद्दी, पुलिस अधीक्षक बद्दी, एस एच ओ पुलिस थाना बद्दी, परन्तु अभी तक संबंधित विभागों की तरफ से उद्योग के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई । जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी मेला राम चंदेल व प्रदेश महासचिव राजू भारद्वाज ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की ओर से शनिवार को संबंधित विभागों को एक रिमाइंडर और भेजा गया है जिसमें उद्योग को तीन दिन का समय और दिया गया है। अगर उद्योग प्रबंधक वर्ग ने फिर भी कोई निर्णय नहीं लिया और लडकी को वापिस नौकरी पर नहीं रखा तो बुधवार यानी 11/07/2024 को महिला कर्मचारी कुमारी शिवानी भारद्वाज भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उद्योग के गेट पर हड़ताल पर बैठ जाएगी। फिर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो लड़की भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी अगर फिर भी उद्योग प्रबंधक वर्ग ने कोई सुनवाई नहीं की तो लड़की आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी प्रबंधक वर्ग की होगी। एसपी बद्दी अशोक वर्मा का कहना है कि भारतीय मजदूर संघ की तरफ से फुट महिला कामगार की शिकायत आई है वह उस पर जरूरी पूछताछ की जा रही है वहीं श्रम अधिकारी सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि श्रम विभाग शिकायत के बाद पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। वही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान का कहना है की अगर कोई उद्योग महिला के साथ कामगार गलत बर्ताव करेगा तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की शिकायत के बावजूद जो अधिकारी अपनी ड्यूटी गंभीरता से नहीं करेगा उसे पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोलन , [ बद्दी ] , 9 जुलाई [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पंखा बनाने वाले उद्योग एम बी इंटरप्राइजेस में कार्यरत महिला कामगार शिवानी भारद्वाज ने उक्त उद्योग के जी एम व उसके बेटे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 11 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है । एसo बीo इंटरप्राइजेज बद्दी उद्योग में काम कर रही महिला कर्मचारी कुमारी शिवानी भारद्वाज पिछले एक साल से इस उद्योग में काम कर रही हैं। उद्योग के जीएम नरेश चंद्र त्यागी और उसका बेटा अर्ची त्यागी उस लड़की को एक साल से टॉर्चर कर रहे है।
यह दोनों बाप बेटे कामगार शिवानी भारद्वाज से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते थे जब कामगार महिला ने इन बाप बेटे की बातें नहीं मानी तो जीएम नरेश चन्द त्यागी और उसका कामगार शिवानी भारद्वाज से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते थे जब कामगार महिला ने इन बाप बेटे की बातें नहीं मानी तो जी. एम नरेश चन्द त्यागी और उसका बेटा अर्ची त्यागी लड़की को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। नरेश चन्द त्यागी ने लड़की के ऊपर दबाव डलवाया कि नौकरी से त्यागपत्र दे दो ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसकी शिकायत लड़की ने 1100 नं पर शिमला शिकायत भी की लेबर कमिश्नर शिमला, जिलाधीश सोलन, एस डी एम नालागढ़, श्रम अधिकारी बद्दी, पुलिस अधीक्षक बद्दी, एस एच ओ पुलिस थाना बद्दी, परन्तु अभी तक संबंधित विभागों की तरफ से उद्योग के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई । जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी मेला राम चंदेल व प्रदेश महासचिव राजू भारद्वाज ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की ओर से शनिवार को संबंधित विभागों को एक रिमाइंडर और भेजा गया है जिसमें उद्योग को तीन दिन का समय और दिया गया है।
अगर उद्योग प्रबंधक वर्ग ने फिर भी कोई निर्णय नहीं लिया और लडकी को वापिस नौकरी पर नहीं रखा तो बुधवार यानी 11/07/2024 को महिला कर्मचारी कुमारी शिवानी भारद्वाज भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उद्योग के गेट पर हड़ताल पर बैठ जाएगी। फिर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो लड़की भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी अगर फिर भी उद्योग प्रबंधक वर्ग ने कोई सुनवाई नहीं की तो लड़की आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी प्रबंधक वर्ग की होगी।
एसपी बद्दी अशोक वर्मा का कहना है कि भारतीय मजदूर संघ की तरफ से फुट महिला कामगार की शिकायत आई है वह उस पर जरूरी पूछताछ की जा रही है वहीं श्रम अधिकारी सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि श्रम विभाग शिकायत के बाद पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। वही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान का कहना है की अगर कोई उद्योग महिला के साथ कामगार गलत बर्ताव करेगा तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की शिकायत के बावजूद जो अधिकारी अपनी ड्यूटी गंभीरता से नहीं करेगा उसे पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -