
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 14 मई [ राकेश शर्मा ] ! इंजीनियर सन्नी जगोता सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नंबर-1घुमारवीं ने बताया कि, 16 मई वीरवार को विद्युत उपमंडल घुमारवीं नंबर- 1 के अंतर्गत आने वाले गांव पट्टा, भदरोग, दाबला, मतवाना, चेहड़, सोई, लुहारवी, लेहड़, कन्या उच्च विद्यालय घुमारवी, सब्जी मंडी घुमारवीं, आई.पी.एच कॉलोनी, कल्याना वार्ड, मरोहल, पशु अस्पताल घुमारवीं व साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 के. वी के अधीन आने वाले क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट का कार्य प्रस्तावित है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि,यह कार्य मौसम के ऊपर निर्भर रहेगा। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से उन्होंने सहयोग की अपील की है।
बिलासपुर, 14 मई [ राकेश शर्मा ] ! इंजीनियर सन्नी जगोता सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नंबर-1घुमारवीं ने बताया कि, 16 मई वीरवार को विद्युत उपमंडल घुमारवीं नंबर- 1 के अंतर्गत आने वाले गांव पट्टा, भदरोग, दाबला, मतवाना, चेहड़, सोई, लुहारवी, लेहड़, कन्या उच्च विद्यालय घुमारवी, सब्जी मंडी घुमारवीं, आई.पी.एच कॉलोनी, कल्याना वार्ड, मरोहल, पशु अस्पताल घुमारवीं व साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 के. वी के अधीन आने वाले क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट का कार्य प्रस्तावित है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि,यह कार्य मौसम के ऊपर निर्भर रहेगा। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से उन्होंने सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -