- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 06 जून [ शिवानी ] ! मंडी जिला में आवश्यक रख रखाव, मुरमत व पेड़ों की कटाई छटाई के कारण कुछ एक जगह पर 7 जून को सुबह 10:00 बजे से लेकर साय 5:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत मंडल मंडी–2 ई. सुनील शर्मा ने बताया कि 07 जून को बिजली तारों के आसपास पेड़ों की कटाई और आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के कारण विद्युत उपमंडल मंडी–2 गुटकर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुटकर, रानीबाई, बैहना, रोपा ब्राधीवीर, मलोरी, कह्नवाल, टिल्ली, मान्यना, दुदर, चछोल, सब्जी मंडी, चढ़ियारा सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 10:00 से लेकर 5:30 बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा सौलीखड़ क्षेत्र में भी कुछ समय के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन यानी 8 जून को किया जाएगा।
मंडी , 06 जून [ शिवानी ] ! मंडी जिला में आवश्यक रख रखाव, मुरमत व पेड़ों की कटाई छटाई के कारण कुछ एक जगह पर 7 जून को सुबह 10:00 बजे से लेकर साय 5:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सहायक अभियंता विद्युत मंडल मंडी–2 ई. सुनील शर्मा ने बताया कि 07 जून को बिजली तारों के आसपास पेड़ों की कटाई और आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव के कारण विद्युत उपमंडल मंडी–2 गुटकर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुटकर, रानीबाई, बैहना, रोपा ब्राधीवीर, मलोरी, कह्नवाल, टिल्ली, मान्यना, दुदर, चछोल, सब्जी मंडी, चढ़ियारा सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 10:00 से लेकर 5:30 बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा सौलीखड़ क्षेत्र में भी कुछ समय के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन यानी 8 जून को किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -