- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 20 अप्रैल [ शिवानी ] ! चर्च में ईस्टर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया चम्बा चर्च के पादरी ऐरिक ने कहा गुडफरायडे के दिन प्रभु यीशु को सलीव पर लटकाया गया था और उनकी मौत हो गई थी तीसरे दिन वह मुर्दों में से जी उठे थे उनके जी उठने और मौत पर फते पाने पर ईस्टर के त्योहार को मनाया जाता है पादरी ऐरिक ने कहा आज के दिन सुबह चार बजे चर्च लगाया जाता है। प्रभात फेरी में कैंडल लाईट के साथ भजन गाते हालेलूया बोलो यीशु जिंदा हो गया पुरे बाजार का चक्र लगाते है और दिन को भी चर्च लगाया जाता है और गीत भजन गाये जाते और वचन में से यीशु के जी उठने के बारे में बताया जाता है। इस सुभ अवसर पर सदर विधायक नीरज नैय्यर भी चर्च में उपस्थित रहे और सभी ने एक दुसरे को ईस्टर की बधाई दी।
चम्बा , 20 अप्रैल [ शिवानी ] ! चर्च में ईस्टर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया चम्बा चर्च के पादरी ऐरिक ने कहा गुडफरायडे के दिन प्रभु यीशु को सलीव पर लटकाया गया था और उनकी मौत हो गई थी तीसरे दिन वह मुर्दों में से जी उठे थे उनके जी उठने और मौत पर फते पाने पर ईस्टर के त्योहार को मनाया जाता है पादरी ऐरिक ने कहा आज के दिन सुबह चार बजे चर्च लगाया जाता है।
प्रभात फेरी में कैंडल लाईट के साथ भजन गाते हालेलूया बोलो यीशु जिंदा हो गया पुरे बाजार का चक्र लगाते है और दिन को भी चर्च लगाया जाता है और गीत भजन गाये जाते और वचन में से यीशु के जी उठने के बारे में बताया जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस सुभ अवसर पर सदर विधायक नीरज नैय्यर भी चर्च में उपस्थित रहे और सभी ने एक दुसरे को ईस्टर की बधाई दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -