
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 22 जून, [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल प्रदेश के बददी के फार्मा उद्यमी डा. राजेश गुप्ता को केंद्र सरकार की रसायन उर्वरक मंत्रालय की फार्मा कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती की अनुशंषा पर हुई है क्योंकि इस समय राजेश गुप्ता संगठन के आल इंडिया फार्मा हैड हैं। मंत्रालय ने देश के हर प्रमुख उद्योग संगठन व दवा ट्रेडरों के सदस्यो को कमेटी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। राजेश गुप्ता इस फार्मा कमेटी में लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं राजेश गुप्ता हिमाचल प्रदेश ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी तैनात है जिससे हिमाचल के 700 उद्यमियों को आस जगी है कि उनकी मांगों को कोई तो केंद्र सरकार में बुलंदी से उठाएगा। इस अलावा इस कमेटी में प्रो. बैंजो कुमार मिश्रा, आल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क से डा मीरा शिवा, हैल्थ केयर फेडरेशन आफ इंडिया से सिद्वार्थ भटटाचार्य, इंडियन मैडीकल एसोसिएशन से डा अनिल जे. नायक, आल इंडिया आर्गेनाईजेशन आफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से राजीव सिंघल, लघु उद्योग भारती से डा राजेश गुप्ता के अलावा मैडीसिन सैंस फं्रटियर्स इंडिया को प्रतिनिधित्व दिया गया है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के दवाईयों और मैडीकल उपकरणों के रॉ मटीरियल के आयात और एमआरपी पर यह कमेटी कार्य करेगी। डा. राजेश गुप्ता ने कहा कि वह इस कमेटी में हिमाचल के साथ सथ पूरे भारत के फार्मा सैक्टर के उद्यमियों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करेंगे।
सोलन , 22 जून, [ पंकज गोल्डी ] ! हिमाचल प्रदेश के बददी के फार्मा उद्यमी डा. राजेश गुप्ता को केंद्र सरकार की रसायन उर्वरक मंत्रालय की फार्मा कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती की अनुशंषा पर हुई है क्योंकि इस समय राजेश गुप्ता संगठन के आल इंडिया फार्मा हैड हैं। मंत्रालय ने देश के हर प्रमुख उद्योग संगठन व दवा ट्रेडरों के सदस्यो को कमेटी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। राजेश गुप्ता इस फार्मा कमेटी में लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं राजेश गुप्ता हिमाचल प्रदेश ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी तैनात है जिससे हिमाचल के 700 उद्यमियों को आस जगी है कि उनकी मांगों को कोई तो केंद्र सरकार में बुलंदी से उठाएगा।
इस अलावा इस कमेटी में प्रो. बैंजो कुमार मिश्रा, आल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क से डा मीरा शिवा, हैल्थ केयर फेडरेशन आफ इंडिया से सिद्वार्थ भटटाचार्य, इंडियन मैडीकल एसोसिएशन से डा अनिल जे. नायक, आल इंडिया आर्गेनाईजेशन आफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से राजीव सिंघल, लघु उद्योग भारती से डा राजेश गुप्ता के अलावा मैडीसिन सैंस फं्रटियर्स इंडिया को प्रतिनिधित्व दिया गया है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के दवाईयों और मैडीकल उपकरणों के रॉ मटीरियल के आयात और एमआरपी पर यह कमेटी कार्य करेगी। डा. राजेश गुप्ता ने कहा कि वह इस कमेटी में हिमाचल के साथ सथ पूरे भारत के फार्मा सैक्टर के उद्यमियों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -