- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 17 अगस्त [ शिवानी ] ! मैडिकल कॉलेज चंबा के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नरसीज, वा अन्य स्वास्थ कर्मचारियों ने इसी माह 9,अगस्त को एक डॉक्टर मोनिता देवनाथ का बलात्कार करने के बाद हत्या किए जाने के विरोध में आज सुबह 6, बजे से लेकर मैडिकल कॉलेज चंबा के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नरसीज, वा अन्य स्वास्थ कर्मचारियों ने व्यापक हड़ताल की है। मैडिकल कॉलेज चम्बा के सभी पदाधिकारी डॉक्टरों ने उपायुक्त चंबा को दिए गए अपने ज्ञापन में माह 9,अगस्त को डॉक्टर मोनिता देवनाथ के बलात्कार के बाद निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में इंसाफ की मांग की है। मैडिकल कॉलेज चम्बा के इन डॉक्टरों ने मैडिकल कॉलेज में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रोटेक्शन की भी मांग की है। चम्बा के मुख्यबाजार में नारे लगाते यह चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर और अन्य स्टाफ जो हाल ही में कोलकाता में हुई एक डॉक्टर मोनित देवनाथ की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के विरोध में यह लोग सड़कों पर उतर आए है। इन सभी डॉक्टरों का कहना है कि उनका यह प्रोटेस्ट उनके खुद के लिए नही है बल्कि उस भारत की बेटी के लिए किया जा रहा है जोकि लगातार 36,घंटो की डियूटी को करने के बाद कुछ पल आराम करने गई हुई थी पर कुछ दरिंदो ने पहले तो उसके शरीर का शोषण किया उसके बाद भी दिल नही भरा तो उसकी हत्या कर दी। इन डॉक्टर का कहना है अक्सर आए दिन चम्बा के इस मैडिकल कोलेज में गली ग्लोच वा अन्य थोड़ा बहुत वारदाते होती रहती है और हम नही चाहते है कि कोई दूसरा दूसरा इस तरह की हरकत करे। वहीं मैडिकल कोलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल ने इसके विरोध में कहा कि अपने देश में हो रही इस तरह की वारदातो को रोकना होगा और हमारा यह कहना है कि हम अपने बच्चे और बच्चियों को इसके लिए प्रेरित करना होगा कि तुम डरकर घर में नही बैठोगे। और इसके लिए हम डीसी चंबा से मांग रखेगे की हम लोगों की सुरक्षा भी पुख्ता हो। उपायुक्त चम्बा मुकेश रेप्सवाल से इन डॉक्टरों का डेलिकेट्स मिला और अपने ज्ञापन को भी सौंपा। इस बारे डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने कहा क्या क्या कहा आइए उन्ही की जुबानी सुनते है।
चम्बा , 17 अगस्त [ शिवानी ] ! मैडिकल कॉलेज चंबा के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नरसीज, वा अन्य स्वास्थ कर्मचारियों ने इसी माह 9,अगस्त को एक डॉक्टर मोनिता देवनाथ का बलात्कार करने के बाद हत्या किए जाने के विरोध में आज सुबह 6, बजे से लेकर मैडिकल कॉलेज चंबा के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नरसीज, वा अन्य स्वास्थ कर्मचारियों ने व्यापक हड़ताल की है।
मैडिकल कॉलेज चम्बा के सभी पदाधिकारी डॉक्टरों ने उपायुक्त चंबा को दिए गए अपने ज्ञापन में माह 9,अगस्त को डॉक्टर मोनिता देवनाथ के बलात्कार के बाद निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में इंसाफ की मांग की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मैडिकल कॉलेज चम्बा के इन डॉक्टरों ने मैडिकल कॉलेज में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रोटेक्शन की भी मांग की है। चम्बा के मुख्यबाजार में नारे लगाते यह चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर और अन्य स्टाफ जो हाल ही में कोलकाता में हुई एक डॉक्टर मोनित देवनाथ की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के विरोध में यह लोग सड़कों पर उतर आए है।
इन सभी डॉक्टरों का कहना है कि उनका यह प्रोटेस्ट उनके खुद के लिए नही है बल्कि उस भारत की बेटी के लिए किया जा रहा है जोकि लगातार 36,घंटो की डियूटी को करने के बाद कुछ पल आराम करने गई हुई थी पर कुछ दरिंदो ने पहले तो उसके शरीर का शोषण किया उसके बाद भी दिल नही भरा तो उसकी हत्या कर दी।
इन डॉक्टर का कहना है अक्सर आए दिन चम्बा के इस मैडिकल कोलेज में गली ग्लोच वा अन्य थोड़ा बहुत वारदाते होती रहती है और हम नही चाहते है कि कोई दूसरा दूसरा इस तरह की हरकत करे। वहीं मैडिकल कोलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल ने इसके विरोध में कहा कि अपने देश में हो रही इस तरह की वारदातो को रोकना होगा और हमारा यह कहना है कि हम अपने बच्चे और बच्चियों को इसके लिए प्रेरित करना होगा कि तुम डरकर घर में नही बैठोगे। और इसके लिए हम डीसी चंबा से मांग रखेगे की हम लोगों की सुरक्षा भी पुख्ता हो।
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेप्सवाल से इन डॉक्टरों का डेलिकेट्स मिला और अपने ज्ञापन को भी सौंपा। इस बारे डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने कहा क्या क्या कहा आइए उन्ही की जुबानी सुनते है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -