- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 12 जून, [ राकेश शर्मा ] ! उपतहसील भराड़ी के तहत गांव हरि तल्यांगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन में आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया । जिनमें पूतना का संहार करना , माखन चोरी करना और गोपियों के वस्त्र चोरी करना सहित अन्य बाल लीलाओं का वर्णन किया । आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के वस्त्र इसलिए चुराने के बहाने उन्हें संदेश दिया कि जलाशय या धार्मिक स्थलों पर निर्वस्त्र स्नान न करें । क्योंकि जल देवता पुरुष हैं और जल में निर्वस्त्र स्नान करने से पतिव्रत धर्म क्षीण होता है। साथ में बताया कि हम सभी मनु की संतान हैं और मनु की संतान होने के कारण ही मनुष्य कहा जाता है और जब-जब धरती पर पाप बढ़ जाता है तो भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। हमें हमेशा भगवान को याद करते हुए जीवन यापन करना चाहिए जिससे हमें मोक्ष की प्राप्ति हो सके । श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण व अनुसरण से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है । इस मौके पर निर्मल कुमार , आरती देवी , धर्म सिंह , माया देवी , दूनी चंद वर्मा , कुलदीप कुमार , तृप्ता देवी , पूनम , पूजा , निकिता , सुनील सूदन , अजीत टोंगांवकर , विजय नाहक , उर्मिला देवी , कश्मीरी देवी , अमीं चंद कपिल , जटेश्वर नाहक , गोपाल शर्मा ,राकेश शर्मा , नरेश शर्मा , अंकुश , अंकित वर्मा , ज्योति कश्यप , पवन वर्मा, सुनील कुमार , संजीव कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
बिलासपुर , 12 जून, [ राकेश शर्मा ] !
उपतहसील भराड़ी के तहत गांव हरि तल्यांगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन में आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया । जिनमें पूतना का संहार करना , माखन चोरी करना और गोपियों के वस्त्र चोरी करना सहित अन्य बाल लीलाओं का वर्णन किया ।
आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के वस्त्र इसलिए चुराने के बहाने उन्हें संदेश दिया कि जलाशय या धार्मिक स्थलों पर निर्वस्त्र स्नान न करें । क्योंकि जल देवता पुरुष हैं और जल में निर्वस्त्र स्नान करने से पतिव्रत धर्म क्षीण होता है। साथ में बताया कि हम सभी मनु की संतान हैं और मनु की संतान होने के कारण ही मनुष्य कहा जाता है और जब-जब धरती पर पाप बढ़ जाता है तो भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हमें हमेशा भगवान को याद करते हुए जीवन यापन करना चाहिए जिससे हमें मोक्ष की प्राप्ति हो सके । श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण व अनुसरण से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है । इस मौके पर निर्मल कुमार , आरती देवी , धर्म सिंह , माया देवी , दूनी चंद वर्मा , कुलदीप कुमार , तृप्ता देवी , पूनम , पूजा , निकिता , सुनील सूदन , अजीत टोंगांवकर , विजय नाहक , उर्मिला देवी , कश्मीरी देवी , अमीं चंद कपिल , जटेश्वर नाहक , गोपाल शर्मा ,राकेश शर्मा , नरेश शर्मा , अंकुश , अंकित वर्मा , ज्योति कश्यप , पवन वर्मा, सुनील कुमार , संजीव कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -