- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वन के बारे में जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में जिला चम्बा में टीबी के लिए नैदानिक सुविधाओं, क्षय रोग का बोझ, एनटीईपी और एमएमकेआरएनवाई के तहत टीबी रोगियों के लिए योजनाओं, ब्लॉक वार टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों, चंबा में टीबी को समाप्त करने में सहयोग करने वाले विभागों व संगठनों की संभावित भूमिका के संबंध में विस्तृत चर्चा के अलावा अलावा विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ खुली चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहे 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, टीबी रोगियों के नजदीक रहने वाले उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुपोषित व्यक्तियों, शुगर तथा एचआईवी इत्यादि गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष रूप से टीवी रोग संबंधी जांच में शामिल किया जाए। इसके अलावा निक्षय वाहन का उपयोग करते हुए आयुष आरोग्य केंद्रो में टीवी रोग संबंधी जांच के लिए विशेष शिवर आयोजित किए जाएं इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी संभावित टीबी रोगियों को चिन्हित कर जांच शिविरों में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपिन ठाकुर ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर को जिला मुख्यालय चंबा में किया जा रहा है तथा पहला जांच शिविर एसबीआई चंबा के परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें संभावित रोगियों के बलगम की जांच के अलावा एक्स-रे जांच भी की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जालम सिंह भारद्वाज ,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) राकेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चंद सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -