- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 नवंबर [ शिवानी ] ! आज दिनांक 26-11-2024 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चम्बा द्वारा जिला चिकित्सा अधिकारी, चम्बा डॉ. जालम भारद्वाज की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के कान्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन की विशेष मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी चम्बा ने बैठक में आए सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को टीबी अधिसूचना में सुधार, उपचार सफलता दर में सुधार,टीवी रोगी के इलाज के दौरान मासिक आधार पर जोखिम मूल्यांकन करना, टीबी रोगियों का निक्षय पोषय योजना का नियमित समय पर भुगतान जो कि अब 500 रूपये से 1000 रुपए हो गए हैं,करने के निर्देश दिए और उन्हें उपचार के दौरान उचित पोषण आहार लेने की सलाह दें। बैठक के दौरान विशेष रूप से उपस्थित राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंदर ने बताया कि टीबी रोग का उपचार 100 प्रतिशत संभव है तथा रोगी को टीबी रोधी दवाओं के डॉट्स सेवन के 6 माह बाद ठीक किया जा सकता है। डॉक्टर रविंद्र ने बताया कि आगामी सात दिसंबर से अगले सौ दिनों तक निक्ष्य शिविरों का आयोजन बुजुर्गों, मधुमेह रोगियों, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, जिसने पहले से टीबी की दवाई खाई हो, कैदी,अनाथालय में रहने वाले , कबायली क्षेत्रों में रहने वाले ,झुग्गी झोंपड़ी में रहने बाले इत्यादि सोलह प्रकार की जनसंख्या में टीबी के लिए स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाना है,जिसमें पूरे जिले की मैपिंग होनी है तथा उक्त जनसंख्या की लिस्टसीएचओ और आशा के पास होनी आवश्यक है। बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति (कर्मचारी, समाज के नेता, व्यवसायी) या संगठन आगे आकर टीबी रोगियों को गोद ले सकता है और उनके उपचार के दौरान 6 महीने तक उन्हें पोषण संबंधी सहायता प्रदान कर सकता है, जो उपचार के परिणाम और रोग से उबरने में लाभकारी होगा।इससे टीबी रोगियों के प्रति कलंक और भेदभाव भी कम होगा।इस अवसर पर पहली मेक इन इंडिया हैंडेड एक्सरे मशीन जो कि बैटरी से चलती है के द्वारा एक्सरे लिए गए जो दूर दराज के क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत राठौर खंड पुखरी, डॉ सुनील कक्कड़ किहार,डॉ. विवेक खंड समोट, डॉ संजय सहायक प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज चम्बा,डॉ अनुराधा महाजन राजनगर से, डॉ सचिन किहार,डॉ साक्षी वर्मा चोवाड़ी से ,डॉ प्रतीक चूड़ी, डॉ कनिका तीसा से,डॉ कार्तिक देव पठानिया चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कॉलेज चम्बा, डॉ प्रभप्रीत डलहौज़ी, डॉ राजिंदर आयुष विभाग के अतिरिक्त सभी खंड़ों के टीबी सुपरवाइजर, फार्मेसी ऑफिसर तथा लैब तकनीशियन मौजूद रहे।
चम्बा , 26 नवंबर [ शिवानी ] ! आज दिनांक 26-11-2024 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चम्बा द्वारा जिला चिकित्सा अधिकारी, चम्बा डॉ. जालम भारद्वाज की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के कान्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन की विशेष मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला चिकित्सा अधिकारी चम्बा ने बैठक में आए सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को टीबी अधिसूचना में सुधार, उपचार सफलता दर में सुधार,टीवी रोगी के इलाज के दौरान मासिक आधार पर जोखिम मूल्यांकन करना, टीबी रोगियों का निक्षय पोषय योजना का नियमित समय पर भुगतान जो कि अब 500 रूपये से 1000 रुपए हो गए हैं,करने के निर्देश दिए और उन्हें उपचार के दौरान उचित पोषण आहार लेने की सलाह दें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक के दौरान विशेष रूप से उपस्थित राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंदर ने बताया कि टीबी रोग का उपचार 100 प्रतिशत संभव है तथा रोगी को टीबी रोधी दवाओं के डॉट्स सेवन के 6 माह बाद ठीक किया जा सकता है।
डॉक्टर रविंद्र ने बताया कि आगामी सात दिसंबर से अगले सौ दिनों तक निक्ष्य शिविरों का आयोजन बुजुर्गों, मधुमेह रोगियों, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, जिसने पहले से टीबी की दवाई खाई हो, कैदी,अनाथालय में रहने वाले , कबायली क्षेत्रों में रहने वाले ,झुग्गी झोंपड़ी में रहने बाले इत्यादि सोलह प्रकार की जनसंख्या में टीबी के लिए स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाना है,जिसमें पूरे जिले की मैपिंग होनी है तथा उक्त जनसंख्या की लिस्टसीएचओ और आशा के पास होनी आवश्यक है।
बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति (कर्मचारी, समाज के नेता, व्यवसायी) या संगठन आगे आकर टीबी रोगियों को गोद ले सकता है और उनके उपचार के दौरान 6 महीने तक उन्हें पोषण संबंधी सहायता प्रदान कर सकता है, जो उपचार के परिणाम और रोग से उबरने में लाभकारी होगा।इससे टीबी रोगियों के प्रति कलंक और भेदभाव भी कम होगा।इस अवसर पर पहली मेक इन इंडिया हैंडेड एक्सरे मशीन जो कि बैटरी से चलती है के द्वारा एक्सरे लिए गए जो दूर दराज के क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत राठौर खंड पुखरी, डॉ सुनील कक्कड़ किहार,डॉ. विवेक खंड समोट, डॉ संजय सहायक प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज चम्बा,डॉ अनुराधा महाजन राजनगर से, डॉ सचिन किहार,डॉ साक्षी वर्मा चोवाड़ी से ,डॉ प्रतीक चूड़ी, डॉ कनिका तीसा से,डॉ कार्तिक देव पठानिया चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कॉलेज चम्बा, डॉ प्रभप्रीत डलहौज़ी, डॉ राजिंदर आयुष विभाग के अतिरिक्त सभी खंड़ों के टीबी सुपरवाइजर, फार्मेसी ऑफिसर तथा लैब तकनीशियन मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -