मेले में जायका प्रोजेक्ट के स्वयं सहायता समूहों तथा ब्लाक स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार लोकल उत्पादों को प्रमोट करना तथा उनकी बिक्री को बढ़ाना
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 24 ऑक्टूबर ! वन विभाग नूरपुर मंडल द्वारा जायका प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दो दिवसीय नूरपुर हाट मेले का इको पार्क में आयोजन किया गया है! इस मेले का शुभारंभ कांगड़ा उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा पिछले कल किया गया था! इस हाट मेले में जायका प्रोजेक्ट के स्वयं सहायता समूहों तथा ब्लाक स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है! इसके साथ ही आयुष विभाग हिमाचल के आयुष विभाग नूरपुर मंडल तथा अमनदीप अस्पताल पठानकोट की तरफ से फ्री मैडिकल चैकअप कैंप भी लगाया गया है! इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार लोकल उत्पादों को प्रमोट करना तथा उनकी बिक्री को बढ़ाना है! नूरपुर तहसीलदार राधिका सैनी ने कहा कि इको पार्क में यह जो दो दिवसीय हाट मेला लगा हुआ है उसमें आने का मौका मिला है! यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगे हुए हैं! कुछ स्टाल जायका प्रोजेक्ट द्वारा है कुछ ब्लाक के है और आयुष विभाग द्वारा भी लगाए गए हैं! यहां पर मुझे इस मेले में जो देसी पत्तों से पत्तल बनाई गई है यह सबसे बेहतरीन लगी है! डॉ संदीप जमबाल ने कहा कि हाट मेला वन विभाग द्वारा लगाया गया है!इस मेले का मुख्य उद्देश्य घर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद है! उन्हें प्रमोट करना है! इस मेले में आयुष विभाग भी अपना सहयोग दे रहा हैं! हम यहां लोगों का मैडिकल चैकअप भी कर रहे हैं और हम लोगों को आयुर्वैदिक प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने की सलाह भी दे रहे हैं!
धर्मशाला , 24 ऑक्टूबर ! वन विभाग नूरपुर मंडल द्वारा जायका प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दो दिवसीय नूरपुर हाट मेले का इको पार्क में आयोजन किया गया है! इस मेले का शुभारंभ कांगड़ा उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा पिछले कल किया गया था! इस हाट मेले में जायका प्रोजेक्ट के स्वयं सहायता समूहों तथा ब्लाक स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है!
इसके साथ ही आयुष विभाग हिमाचल के आयुष विभाग नूरपुर मंडल तथा अमनदीप अस्पताल पठानकोट की तरफ से फ्री मैडिकल चैकअप कैंप भी लगाया गया है! इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार लोकल उत्पादों को प्रमोट करना तथा उनकी बिक्री को बढ़ाना है!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
नूरपुर तहसीलदार राधिका सैनी ने कहा कि इको पार्क में यह जो दो दिवसीय हाट मेला लगा हुआ है उसमें आने का मौका मिला है! यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगे हुए हैं! कुछ स्टाल जायका प्रोजेक्ट द्वारा है कुछ ब्लाक के है और आयुष विभाग द्वारा भी लगाए गए हैं! यहां पर मुझे इस मेले में जो देसी पत्तों से पत्तल बनाई गई है यह सबसे बेहतरीन लगी है!
डॉ संदीप जमबाल ने कहा कि हाट मेला वन विभाग द्वारा लगाया गया है!इस मेले का मुख्य उद्देश्य घर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद है! उन्हें प्रमोट करना है! इस मेले में आयुष विभाग भी अपना सहयोग दे रहा हैं! हम यहां लोगों का मैडिकल चैकअप भी कर रहे हैं और हम लोगों को आयुर्वैदिक प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने की सलाह भी दे रहे हैं!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -