- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 23 जुलाई [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बद्दी के वार्ड नं 9 हाउसिंग बोर्ड फेस 1,2,3, सनसिटी कालोनी में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है । ज्यादा किराये के लालच में लोगों ने तयशुदा मानकों के विपरीत चार मंजिलों का निर्माण कर दिया है जिसके कारण गलियां सिकुड़ती जा रही हैं । आए दिन कोलानी में गाडियों की पार्किंग को लेकर लडाई होती रहती है । लेकिन यहां प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है । यह आरोप समाजसेवी रामबली सिंह ने नगर परिषद हेल्पलाईन ग्रुप में नताओं और अधिकारियों ने लगाए हैं । उन्होंने कहा कि कानून के तहत हाउसिंग बोर्ड में न बोरवैल करवाया जा सकता है और न ही साढे़ तीन मंजिल से ज्यादा मकान बनाये जा सकते हैं लेकिन बडी हैरानी की बात है कि जो भी नए मकान बनाए जा रहे हैं सभी चार मंजिला बन रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को घेरते हुए कहा कि किस के दबाव में इन लोगों को निर्माण करने की अनुमति प्रदान की जा रही है और कैसे एनओसी दी जा रही है यह सबसे बउा सवाल है । रामबलि ने कहा कि अनेकों बार अवैध निर्माण करने वालों की शिकायत बकायदा मकान नं और फोटो के साथ नगर परिषद को दी जाती है परंतु यहां बैठे अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती और आए दिन कालोनी में बेधडक अवैध निर्माण जारी है । उन्होंने कहा कि यदि यहां के नेता और बडे अधिकारी अपना कार्य इमानदारी को सही मानदंडों के अनुरूप करें तो सत्तर प्रतिशत से ज्यादा मकान अवैध पाए जाएंगे जिनके कारण से कालोनी की समस्याएं विकराल रूप लेती जा रही हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि नेता और अधिकारीयों ने अपना रवैया नहीं बदला तो जल्द ही इन मकानों की लिस्ट तैयार करते शहरी मन्त्रालय और मुख्यमन्त्री सुखविन्द्र सिंह को भेजी जाएगी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -