- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 सितंबर [ शिवानी ] ! मणिमहेश यात्रा पर निकले धर्मशाला के सुधेड़ गांव के 67 वर्षीय भवानी दास शर्मा लापता हो गए हैं। भवानी दास शर्मा धर्मशाला से मणिमहेश यात्रा पर गए हुए थे और 9 सितंबर रात को हुए धनछौ पहुंचे थे और रात को वहीं पर ही रुके थे। अगली सुबह 10 सितंबर को वह मणिमहेश के लिए अपने साथियों के साथ धनछौ से निकले और करीब 11:00 बजे अपने साथियों से अलग हो गए। उसके बाद से उनका कोई भी अता पता नहीं है। भवानी दास शर्मा सुधेड गांव के मूल निवासी हैं। वह हल्के अलसाइमर रोग से भी पीड़ित है। वहीं उनके बेटे डॉक्टर अमित शर्मा किन्नौर में डीसी के पद पर आसीन है। उनके परिवार ने उन्हें हर जगह ढूंढा लेकिन उनका अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। पारिवारिक सदस्यों ने आम जनमानस से भी अपील की है कि यदि उनके बारे में किसी को भी कोई सूचना प्राप्त हो तो वो मोबाइल नम्बर 9418834874 पर सूचित करें।
चम्बा , 13 सितंबर [ शिवानी ] ! मणिमहेश यात्रा पर निकले धर्मशाला के सुधेड़ गांव के 67 वर्षीय भवानी दास शर्मा लापता हो गए हैं। भवानी दास शर्मा धर्मशाला से मणिमहेश यात्रा पर गए हुए थे और 9 सितंबर रात को हुए धनछौ पहुंचे थे और रात को वहीं पर ही रुके थे।
अगली सुबह 10 सितंबर को वह मणिमहेश के लिए अपने साथियों के साथ धनछौ से निकले और करीब 11:00 बजे अपने साथियों से अलग हो गए। उसके बाद से उनका कोई भी अता पता नहीं है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भवानी दास शर्मा सुधेड गांव के मूल निवासी हैं। वह हल्के अलसाइमर रोग से भी पीड़ित है। वहीं उनके बेटे डॉक्टर अमित शर्मा किन्नौर में डीसी के पद पर आसीन है। उनके परिवार ने उन्हें हर जगह ढूंढा लेकिन उनका अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। पारिवारिक सदस्यों ने आम जनमानस से भी अपील की है कि यदि उनके बारे में किसी को भी कोई सूचना प्राप्त हो तो वो मोबाइल नम्बर 9418834874 पर सूचित करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -