- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 25 जून [ शिवानी ] ! जिला सिरमौर के अंतर्गत शिलाई में एनएच 707 पर अचानक से पहाड़ देखने से खोफनाख मंजर देखने को मिला। नजारा इतना भयानक था की हर किसी का दिल सहम सा गया। इतनी मात्रा में हुए भूस्खलन की वजह से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। मार्ग गत शाम को अवरूद्ध हुआ था। अब विभाग की मशीनरी भी मार्ग बहाली में जुट गई हैं। वहीं मार्ग से सफर कर रहे यात्रियों से बताया की एनएच 707 पिछले दिन से भूस्खलन के कारण बंद हो गया था जो की अभी तक भी बहाल नही हो पाया है। उन्होंने कहां की कल से बंद पड़े मार्ग को खोलने का कार्य आज सुबह से किया जा रहा है। इस बीच में अगर कोई आपातकालीन समस्या सामने आती है तो उस के लिए क्या किया जाएगा ये कोई नही जनता। उन्होंने कहां की जैसे ही रास्ता अवरुद्ध हुआ वैसे ही एनएच विभाग के लोग इसे बहाल करने में जुट जाते तो अब तक मार्ग कुछ हद्द तक बहाल हो जाता।
सिरमौर , 25 जून [ शिवानी ] ! जिला सिरमौर के अंतर्गत शिलाई में एनएच 707 पर अचानक से पहाड़ देखने से खोफनाख मंजर देखने को मिला। नजारा इतना भयानक था की हर किसी का दिल सहम सा गया। इतनी मात्रा में हुए भूस्खलन की वजह से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।
मार्ग गत शाम को अवरूद्ध हुआ था। अब विभाग की मशीनरी भी मार्ग बहाली में जुट गई हैं। वहीं मार्ग से सफर कर रहे यात्रियों से बताया की एनएच 707 पिछले दिन से भूस्खलन के कारण बंद हो गया था जो की अभी तक भी बहाल नही हो पाया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहां की कल से बंद पड़े मार्ग को खोलने का कार्य आज सुबह से किया जा रहा है। इस बीच में अगर कोई आपातकालीन समस्या सामने आती है तो उस के लिए क्या किया जाएगा ये कोई नही जनता। उन्होंने कहां की जैसे ही रास्ता अवरुद्ध हुआ वैसे ही एनएच विभाग के लोग इसे बहाल करने में जुट जाते तो अब तक मार्ग कुछ हद्द तक बहाल हो जाता।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -