सबसे बडा़ सबाल ? आखिर कौन बचाएगा इस खतरनाक पार्वो वायरस से लावारिस कुत्तो को । डॉग लवर्स भी हो जाएं सावधान, तेजी से फैल रहा है खतरनाक पार्वो वायरस,
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 04 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! जिला मे अधिकतर निचले क्षेत्रो मे खतरनाक पार्वो वायरस कुत्तो मे फैल चूका है । जिस कारण अधिकतर कुत्ते इस खतरनाक वायरस की चपेट मे आ चूके है । पालतु कुत्तो का इलाज तो मालिक खुद का पैसा खर्च कर इलाज कर ले रहे है मगर सवसे वडा़ सवाल है की लावारिस कुत्तो को इस खतरनाक बायरस से कौन बचाएगा क्यूकि विभाग के पास इस बायरस से बचाने के लिए सरकार से न कोई दवाईयां आती है और न ही सम्बधित विभाग के पास इस खतरनाक बायरस प्रति कोई योजना है । अगर आप कुत्ते पालने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. इन दिनों कुत्तों में पार्वो वायरस नाम की संक्रमित बीमारी फैल रही है, जो समय पर इलाज ना मिलने की वजह से बेजुबान कुत्तों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इस बीमारी के फैलने के पीछे कारण मौसम में हो रहे बदलाव को बताया जा रहा है। जिला कांगडा के अधिकतर निचले क्षेत्रो नूरपुर ,फतेहपुर ,इंदौरा ,ज्वाली व देहरा मे मौसम बदलते ही कुत्तो मे खतरनाक पार्वो वायरस फैलना शुरु हो गया है । जिस कारण अधिकतर कुत्ते इस खतरनाक वायरस की चपेट मे आ चूके है । जिला पशुपालन विभाग ने इस के लिए गाइड लाईन जारी करते हुए शीघ्र ही कुत्तो को बैक्शिन करवाने का अग्रह किया है । पशुपालन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों कुत्तों में पार्वो वायरस नाम की संक्रमित बीमारी फैल रही है चाहे कुत्ता पालतू हो या अबारा,। जो समय पर इलाज ना मिलने की वजह से बेजुबान कुत्तों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इस बीमारी के फैलने के पीछे कारण मौसम में हो रहे बदलाव एवं गर्मी को बताया जा रहा है उन्होंने पशु प्रेमियों, मालिको व एनजीओ से आग्रह किया है कि समय रहते कुत्तो को पशुचिकित्सा मे ले जाकर बैक्शिन करवाए व वैक्सीन बाजार में उपलब्ध। पशु चिकित्सा सेंटर खटियाड़ के पशुपालन सहायक हितेन धीमान बताया की पार्वो वायरस के कुछ लक्षण होते है, जिससे बीमारी की पहचान की जा सकती है. इसमें उल्टी दस्त से शुरुआत होती है. कुत्ते बहुत ज्यादा पानी पीते हैं, पानी पीने के साथ-साथ यह ठंडे में बैठे रहते हैं. छींकते हैं और मुंह से झाग निकलाते हैं इतना ही नहीं कभी-कभी बदबूदार दस्त भी आते हैं. इनका इलाज भी संभव है मगर इलाज समय पर हो ।
धर्मशाला , 04 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! जिला मे अधिकतर निचले क्षेत्रो मे खतरनाक पार्वो वायरस कुत्तो मे फैल चूका है । जिस कारण अधिकतर कुत्ते इस खतरनाक वायरस की चपेट मे आ चूके है । पालतु कुत्तो का इलाज तो मालिक खुद का पैसा खर्च कर इलाज कर ले रहे है मगर सवसे वडा़ सवाल है की लावारिस कुत्तो को इस खतरनाक बायरस से कौन बचाएगा क्यूकि विभाग के पास इस बायरस से बचाने के लिए सरकार से न कोई दवाईयां आती है और न ही सम्बधित विभाग के पास इस खतरनाक बायरस प्रति कोई योजना है ।
अगर आप कुत्ते पालने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. इन दिनों कुत्तों में पार्वो वायरस नाम की संक्रमित बीमारी फैल रही है, जो समय पर इलाज ना मिलने की वजह से बेजुबान कुत्तों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इस बीमारी के फैलने के पीछे कारण मौसम में हो रहे बदलाव को बताया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिला कांगडा के अधिकतर निचले क्षेत्रो नूरपुर ,फतेहपुर ,इंदौरा ,ज्वाली व देहरा मे मौसम बदलते ही कुत्तो मे खतरनाक पार्वो वायरस फैलना शुरु हो गया है । जिस कारण अधिकतर कुत्ते इस खतरनाक वायरस की चपेट मे आ चूके है । जिला पशुपालन विभाग ने इस के लिए गाइड लाईन जारी करते हुए शीघ्र ही कुत्तो को बैक्शिन करवाने का अग्रह किया है ।
पशुपालन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों कुत्तों में पार्वो वायरस नाम की संक्रमित बीमारी फैल रही है चाहे कुत्ता पालतू हो या अबारा,। जो समय पर इलाज ना मिलने की वजह से बेजुबान कुत्तों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इस बीमारी के फैलने के पीछे कारण मौसम में हो रहे बदलाव एवं गर्मी को बताया जा रहा है उन्होंने पशु प्रेमियों, मालिको व एनजीओ से आग्रह किया है कि समय रहते कुत्तो को पशुचिकित्सा मे ले जाकर बैक्शिन करवाए व वैक्सीन बाजार में उपलब्ध।
पशु चिकित्सा सेंटर खटियाड़ के पशुपालन सहायक हितेन धीमान बताया की पार्वो वायरस के कुछ लक्षण होते है, जिससे बीमारी की पहचान की जा सकती है. इसमें उल्टी दस्त से शुरुआत होती है. कुत्ते बहुत ज्यादा पानी पीते हैं, पानी पीने के साथ-साथ यह ठंडे में बैठे रहते हैं. छींकते हैं और मुंह से झाग निकलाते हैं इतना ही नहीं कभी-कभी बदबूदार दस्त भी आते हैं. इनका इलाज भी संभव है मगर इलाज समय पर हो ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -