- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 19 अगस्त [ शिवानी ] ! जिला मुख्यालय के साथ लगती लूडडू पंचायत के क्यूण गांव में सड़क धंसने व दरारें पड़ने से वहां भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। जहां से यह भूस्खलन शुरू हुआ है उसके ठीक ऊपर करीब चार -पांच मकान है और जहां पर यह मालवा जाएगा वहां पर भी करीब 10 -12 रिहाइशी मकान है जहां पर लोग रह रहे हैं। इस भूस्खलन की वजह से गांव के ऊपर से पत्थर गिरना शुरू हो चुके हैं जिससे लोगों के घरों को नुकसान भी हो रहा है। जहां पर यह सड़क से भूस्खलन शुरू हुआ है वहां पर एक बहुत बड़ी कंक्रीट की दीवार बनाई गई है और इस भूस्खलन से वह कंक्रीट की दीवार भी धंस सकती है। अगर यह दीवार भूस्खलन की चपेट में आती है तो नीचे घरों में बहुत तबाही हो सकती है। हालांकि जब सड़क निर्माण कार्य हो रहा था तो यहां पर निचे की तरफ से एक सुरक्षा दिवार ठेकेदार द्वारा लगानी लगाई जा रही थी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से वह दीवार अभी तक पूरी नहीं हो पाई है जिसकी वजह से अब यहां यह हालात बने हुए हैं। गांव के इन ग्रामीण लोगों को रोष है तो इस बात का कि कई बार प्रशासन व विभाग से यहां पर सुरक्षा दीवार लगाने का आग्रह कर चुके हैं पर उनके कान से जूं तक नहीं रेंगी। लगता है कि प्रशासन व विभाग अब इंतजार कर रहा है कि यहां पर कोई बड़ा हादसा हो तभी यहां पर सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। स्थानीय लोगों का उप प्रधान ने बताया कि उनके गांव में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर सड़क मार्ग का कार्य हुआ था तो यहां पर सड़क के ऊपर की तरफ एक सुरक्षा दीवार लगा दी गई है लेकिन निचली तरफ जहां सड़क पर सुरक्षा दिवस जरूरत थी वहां पर आधा ही काम छोड़ दिया गया है इसकी वजह से अब यहां भूस्खलन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि आए दिन यह दरारें बढ़ती जा रही हैं और अभी बरसात का मौसम है और इस मौसम में अगर यहां भूस्खलन शुरू होता है और उस भूस्खलन की चपेट में अगर यह बड़ी दीवार आती है तो नीचे गांव को पूरी तरह से खतरा हो सकता है और वहां बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार व विभाग से आग्रह किया यहां पर सुरक्षा का कोई इंतजाम किया जाए। ताकि लोगों को किस तरह की दिक्कत न हो।
चम्बा , 19 अगस्त [ शिवानी ] ! जिला मुख्यालय के साथ लगती लूडडू पंचायत के क्यूण गांव में सड़क धंसने व दरारें पड़ने से वहां भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। जहां से यह भूस्खलन शुरू हुआ है उसके ठीक ऊपर करीब चार -पांच मकान है और जहां पर यह मालवा जाएगा वहां पर भी करीब 10 -12 रिहाइशी मकान है जहां पर लोग रह रहे हैं।
इस भूस्खलन की वजह से गांव के ऊपर से पत्थर गिरना शुरू हो चुके हैं जिससे लोगों के घरों को नुकसान भी हो रहा है। जहां पर यह सड़क से भूस्खलन शुरू हुआ है वहां पर एक बहुत बड़ी कंक्रीट की दीवार बनाई गई है और इस भूस्खलन से वह कंक्रीट की दीवार भी धंस सकती है। अगर यह दीवार भूस्खलन की चपेट में आती है तो नीचे घरों में बहुत तबाही हो सकती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हालांकि जब सड़क निर्माण कार्य हो रहा था तो यहां पर निचे की तरफ से एक सुरक्षा दिवार ठेकेदार द्वारा लगानी लगाई जा रही थी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से वह दीवार अभी तक पूरी नहीं हो पाई है जिसकी वजह से अब यहां यह हालात बने हुए हैं। गांव के इन ग्रामीण लोगों को रोष है तो इस बात का कि कई बार प्रशासन व विभाग से यहां पर सुरक्षा दीवार लगाने का आग्रह कर चुके हैं पर उनके कान से जूं तक नहीं रेंगी। लगता है कि प्रशासन व विभाग अब इंतजार कर रहा है कि यहां पर कोई बड़ा हादसा हो तभी यहां पर सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी।
स्थानीय लोगों का उप प्रधान ने बताया कि उनके गांव में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर सड़क मार्ग का कार्य हुआ था तो यहां पर सड़क के ऊपर की तरफ एक सुरक्षा दीवार लगा दी गई है लेकिन निचली तरफ जहां सड़क पर सुरक्षा दिवस जरूरत थी वहां पर आधा ही काम छोड़ दिया गया है इसकी वजह से अब यहां भूस्खलन शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि आए दिन यह दरारें बढ़ती जा रही हैं और अभी बरसात का मौसम है और इस मौसम में अगर यहां भूस्खलन शुरू होता है और उस भूस्खलन की चपेट में अगर यह बड़ी दीवार आती है तो नीचे गांव को पूरी तरह से खतरा हो सकता है और वहां बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार व विभाग से आग्रह किया यहां पर सुरक्षा का कोई इंतजाम किया जाए। ताकि लोगों को किस तरह की दिक्कत न हो।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -