- विज्ञापन (Article Top Ad) -
डलहौजी , 21 जुलाई [ शिवानी ] ! आखिरकार पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस की इस सफलता से बनीखेत वासियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस आरोपी को सोमवार कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। बीते कुछ दिनों से पुलिस थाना डलहौजी के दायरे में आने वाले बनीखेत क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। महज 18 दिनों में ही बनीखेत क्षेत्र में चोरी की दो वारदातें घट चुकी थी। इन घटनाओं के माध्यम से लोगों के खून पसीने की कमाई पर चोर हाथ साफ कर चुका था। पुलिस के लिए इन मामलों में शामिल चोर को पकड़ा नाक का सवाल बना हुआ था। वजह यह थी कि चोर दिन दहाड़े ही पुलिस चौकी बनीखेत से महज चंद मीटर की दूरी पर अपने गैरकानूनी कारनामे को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे चुका था। अभी एक मामला सुलझा नहीं था कि बीते रोज एक और चोरी की वारदात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने में मुस्तैदी दिखाई। पुलिस के हाथ उस वक्त सफलता लगी जब एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की चोरी वाले स्थान में मौजूदगी और संदिग्ध हरकतों को अंजाम देते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी कॉल ट्रेकिंग रिकार्ड को खंगाला तो सारा भेद खुल कर सामने आ गया। पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में एक पुलिस दल ने रविवार सुबह चंबा के ओबड़ी में दबिश देकर अक्षय कुमार पुत्र छोटु राम निवासी ओबडी सुल्तानपुर को हिरासत में लेने में लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 हजार रुपए की नगदी बरामद की। पुलिस की माने तो जल्द ही बीते दिनों हुए चोरी के आभूषण बरामद करने में भी सफलता मिलेगी।
डलहौजी , 21 जुलाई [ शिवानी ] ! आखिरकार पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस की इस सफलता से बनीखेत वासियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस आरोपी को सोमवार कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।
बीते कुछ दिनों से पुलिस थाना डलहौजी के दायरे में आने वाले बनीखेत क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। महज 18 दिनों में ही बनीखेत क्षेत्र में चोरी की दो वारदातें घट चुकी थी। इन घटनाओं के माध्यम से लोगों के खून पसीने की कमाई पर चोर हाथ साफ कर चुका था। पुलिस के लिए इन मामलों में शामिल चोर को पकड़ा नाक का सवाल बना हुआ था। वजह यह थी कि चोर दिन दहाड़े ही पुलिस चौकी बनीखेत से महज चंद मीटर की दूरी पर अपने गैरकानूनी कारनामे को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे चुका था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अभी एक मामला सुलझा नहीं था कि बीते रोज एक और चोरी की वारदात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने में मुस्तैदी दिखाई। पुलिस के हाथ उस वक्त सफलता लगी जब एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की चोरी वाले स्थान में मौजूदगी और संदिग्ध हरकतों को अंजाम देते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी कॉल ट्रेकिंग रिकार्ड को खंगाला तो सारा भेद खुल कर सामने आ गया।
पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में एक पुलिस दल ने रविवार सुबह चंबा के ओबड़ी में दबिश देकर अक्षय कुमार पुत्र छोटु राम निवासी ओबडी सुल्तानपुर को हिरासत में लेने में लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 हजार रुपए की नगदी बरामद की। पुलिस की माने तो जल्द ही बीते दिनों हुए चोरी के आभूषण बरामद करने में भी सफलता मिलेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -