- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा, 28 जुलाई ,[ रीना सहोत्रा ] ! डलहौज़ी परिचालन विद्युत वृत् द्वारा आज पब्लिक इंटरक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 33 के वी विद्युत उप केंद्र चम्बा में विद्युत्त सूरक्षा पर वृत स्तरीय त्रेमासिक बैठक का आयोजान किया गया। जिसमें तकनिकी कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा प्रबन्धन के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी। बोर्ड के सलाहकार अनुराग पाराशर ने तकनिकी कर्मचारियों को आग लगने के कारणों के बारे में बताया । उन्होंने कर्मचारियों को अग्नि शमन यन्त्रों को प्रयोग करने की व्यवहारी क जानकारी का भी प्रदर्शन कर कर्मचारियों को विषय विस्तृत रूप से समझाया । उन्होंने कहा की बिजली से लगी आग को अधिकतर कार्बन डाइऑक्साइड , रेत, चाक के मिश्रण से बुझाया जाता है। उन्होंने कहा की कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा के साथ साथ विद्युत उपभोक्ताओ को भी विद्युत अपघात से बचाव की जानकारी देनी चाहिये । उन्होंने सेफ्टी नियंमो औऱ प्रावधानो की जानकारी दीं इस अवसर पर उपस्थित चम्बा विद्युत उप मण्डल 1 के सहायक अधिशासी अभियंता ने इस विषय पर कर्मचारियों को समय समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तकनिकी रूप से विद्युत् बचाव के बारे में कर्मचारियों में जागरूकता पर बल दिया।
चम्बा !
चम्बा, 28 जुलाई ,[ रीना सहोत्रा ] ! डलहौज़ी परिचालन विद्युत वृत् द्वारा आज पब्लिक इंटरक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 33 के वी विद्युत उप केंद्र चम्बा में विद्युत्त सूरक्षा पर वृत स्तरीय त्रेमासिक बैठक का आयोजान किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिसमें तकनिकी कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा प्रबन्धन के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
बोर्ड के सलाहकार अनुराग पाराशर ने तकनिकी कर्मचारियों को आग लगने के कारणों के बारे में बताया । उन्होंने कर्मचारियों को अग्नि शमन यन्त्रों को प्रयोग करने की व्यवहारी क जानकारी का भी प्रदर्शन कर कर्मचारियों को विषय विस्तृत रूप से समझाया ।
उन्होंने कहा की बिजली से लगी आग को अधिकतर कार्बन डाइऑक्साइड , रेत, चाक के मिश्रण से बुझाया जाता है। उन्होंने कहा की कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा के साथ साथ विद्युत उपभोक्ताओ को भी विद्युत अपघात से बचाव की जानकारी देनी चाहिये ।
उन्होंने सेफ्टी नियंमो औऱ प्रावधानो की जानकारी दीं इस अवसर पर उपस्थित चम्बा विद्युत उप मण्डल 1 के सहायक अधिशासी अभियंता ने इस विषय पर कर्मचारियों को समय समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने तकनिकी रूप से विद्युत् बचाव के बारे में कर्मचारियों में जागरूकता पर बल दिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -