- विज्ञापन (Article Top Ad) -
डलहौजी , 14 नवंबर [ शिवानी ] ! डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत के रहने वाले प्रसिद्ध लोक गायक रमेश कुमार ने अपना एक नया पहाड़ी नाटी गीत बलो रानीए गाया है। डलहौजी में इस गीत के वीडियो के रिलीज का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें डलहौजी के वरिष्ठ पत्रकार एवं डलहौजी विकास मंच के चैयरमैन सुभाष महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इस पहाड़ी नाटी गीत के वीडियो को रिलीज किया। मुख्य अतिथि सुभाष महाजन के पहुंचने पर लोग गायक रमेश कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। सुभाष महाजन ने कहा कि उन्हें यह गीत रिलीज कर के बड़ी खुशी हुई है और मैंपहाड़ी लोक गायक रमेश कुमार को इस गीत के लिए बधाई देता हूं और इसके सफल भविष्य की कामना करता हूं सुभाष महाजन ने कहा कि रमेश कुमार जैसे पहाड़ी लोक गायक इस तरह के गीत गाकर पहाड़ी सभ्यता एवं संस्कृति को बढ़ाने और संजोए रखने का काम कर रहे हैं। लोक गायक रमेश कुमार ने उनका गीत रिलीज करने पर मुख्य अतिथि सुभाष महाजन का धन्यवाद किया और उपस्थित लोगों की मांग पर इसे लाइव भी गाया। यहां यह बताते चलें कि रमेश कुमार पहाड़ी लोग गायक के अलावा भजन गायक भी हैं और माता रानी के जागरण हिमाचल, पंजाब और जे एंड के में भी करते हैं इनकी भजनों और लोकगीतों में पहले भी कई ऑडियो और वीडियो रिलीज हो चुकी है। इन्हें बचपन से ही गायकी का शौक था और इसके लिए यह अपने सारे परिवार को प्रेरणा स्रोत बताते हैं लोक गायक रमेश कुमार आजकल डलहौजी छावनी परिषद अस्पताल में लैबोरेट्री टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहे हैं।
डलहौजी , 14 नवंबर [ शिवानी ] ! डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत के रहने वाले प्रसिद्ध लोक गायक रमेश कुमार ने अपना एक नया पहाड़ी नाटी गीत बलो रानीए गाया है।
डलहौजी में इस गीत के वीडियो के रिलीज का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें डलहौजी के वरिष्ठ पत्रकार एवं डलहौजी विकास मंच के चैयरमैन सुभाष महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इस पहाड़ी नाटी गीत के वीडियो को रिलीज किया।
मुख्य अतिथि सुभाष महाजन के पहुंचने पर लोग गायक रमेश कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। सुभाष महाजन ने कहा कि उन्हें यह गीत रिलीज कर के बड़ी खुशी हुई है और मैंपहाड़ी लोक गायक रमेश कुमार को इस गीत के लिए बधाई देता हूं और इसके सफल भविष्य की कामना करता हूं सुभाष महाजन ने कहा कि रमेश कुमार जैसे पहाड़ी लोक गायक इस तरह के गीत गाकर पहाड़ी सभ्यता एवं संस्कृति को बढ़ाने और संजोए रखने का काम कर रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लोक गायक रमेश कुमार ने उनका गीत रिलीज करने पर मुख्य अतिथि सुभाष महाजन का धन्यवाद किया और उपस्थित लोगों की मांग पर इसे लाइव भी गाया। यहां यह बताते चलें कि रमेश कुमार पहाड़ी लोग गायक के अलावा भजन गायक भी हैं और माता रानी के जागरण हिमाचल, पंजाब और जे एंड के में भी करते हैं इनकी भजनों और लोकगीतों में पहले भी कई ऑडियो और वीडियो रिलीज हो चुकी है।
इन्हें बचपन से ही गायकी का शौक था और इसके लिए यह अपने सारे परिवार को प्रेरणा स्रोत बताते हैं लोक गायक रमेश कुमार आजकल डलहौजी छावनी परिषद अस्पताल में लैबोरेट्री टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -