- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 18 अक्टूबर [ सुभाष महाजन ] ! वैसे तो साल के बारहों महीने कोई न कोई वर्त या त्योहार चलते ही रहते है पर इन सभी व्रत में करवाचौथ का व्रत सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु हो इसके वह भगवान से प्राथना के तौर पर इस वर्त को रखती है। सदियों से इस वर्त की रीत है कि ब्रह्ममुहुर्त के समय सुबह चार बजे यह सभी सुहागिन महिलाएं बीती शाम को अपने आसपड़ोस में सभी व्रत धारण करने वाली महिलाओं को सरगी वाली थाली को बांटती है तथा उसमें से रखे गए सरगी के समान को यह महिलाएं प्रसाद के तौर पर अगली सुबह ग्रहण करती है तथा सारा दिन निराधार पानी की एक बूंद तक अपने हल्क से तब तक नहीं उतारती है जब तक यह वर्त धारण करने वाली महिलाएं चांद के दीदार न कर ले। हालंकि करवाचौथ का यह वर्त इसी माह की 20, तारीख को आ रहा है पर पिछले एक सप्ताह से बाज़ार में रौनक इसी व्रत को लेकर बनी हुई है। जिले के दूरदराज क्षेत्र से आई महिलाएं इन दिनों बाज़ार में खुलकर खरीदारी कर रही है।सड़क के किनारे और दुकानों के बीच महिलाओं का तांता लगा हुआ है,यह महिलाएं आने वाले करवाचौथ वर्त को लेकर सरगी खरीद रही है। इन महिलाओं का कहना है कि करवाचौथ का यह वर्त अपने पतियों की लंबी उमर हो इसके लिए रखा जाता है। इन महिलाओं ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि व्रत रखने वाली सभी सुहागिन महिलाएं सरगी खरीदने के साथ वह अपने लिए नया शूट लेना भी पसंद करती है तथा कुछ महिलाओं का यह कहना है कि व्रत वाले दिन उनके पति उनको कहीं घुमाने ले जाए तो कुछ एक महिलाओं का कहना है कि साल के एक दिन उनके पति उनके लिए अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएं। तो कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि उनके पति हमारी तरह हमारे लिए भी वर्त को रखे।बरहाल इस वर्त को लेकर सुहागिन महिलाओं की खरीदारी करने का जोश देखते ही बनता है।पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से बाज़ार महिलाओं से भरा पड़ा हुआ है,उसको देखते हुए दुकानदार बेहद खुश नजर आ रहे है। इन दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों उनकी दुकानों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। महिलाएं इस वर्त को लेकर तरह तरह की रंग बिरंगी चुड़ियों के साथ लिपस्टिक, सुहागी चूड़ा,व व्रत से संबंधित वह सभी चीजों को खरीद रही है जिसकी आने वाले व्रत के समय जरूरत पड़ती है।
चम्बा , 18 अक्टूबर [ सुभाष महाजन ] ! वैसे तो साल के बारहों महीने कोई न कोई वर्त या त्योहार चलते ही रहते है पर इन सभी व्रत में करवाचौथ का व्रत सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु हो इसके वह भगवान से प्राथना के तौर पर इस वर्त को रखती है।
सदियों से इस वर्त की रीत है कि ब्रह्ममुहुर्त के समय सुबह चार बजे यह सभी सुहागिन महिलाएं बीती शाम को अपने आसपड़ोस में सभी व्रत धारण करने वाली महिलाओं को सरगी वाली थाली को बांटती है तथा उसमें से रखे गए सरगी के समान को यह महिलाएं प्रसाद के तौर पर अगली सुबह ग्रहण करती है तथा सारा दिन निराधार पानी की एक बूंद तक अपने हल्क से तब तक नहीं उतारती है जब तक यह वर्त धारण करने वाली महिलाएं चांद के दीदार न कर ले।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हालंकि करवाचौथ का यह वर्त इसी माह की 20, तारीख को आ रहा है पर पिछले एक सप्ताह से बाज़ार में रौनक इसी व्रत को लेकर बनी हुई है।
जिले के दूरदराज क्षेत्र से आई महिलाएं इन दिनों बाज़ार में खुलकर खरीदारी कर रही है।सड़क के किनारे और दुकानों के बीच महिलाओं का तांता लगा हुआ है,यह महिलाएं आने वाले करवाचौथ वर्त को लेकर सरगी खरीद रही है। इन महिलाओं का कहना है कि करवाचौथ का यह वर्त अपने पतियों की लंबी उमर हो इसके लिए रखा जाता है।
इन महिलाओं ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि व्रत रखने वाली सभी सुहागिन महिलाएं सरगी खरीदने के साथ वह अपने लिए नया शूट लेना भी पसंद करती है तथा कुछ महिलाओं का यह कहना है कि व्रत वाले दिन उनके पति उनको कहीं घुमाने ले जाए तो कुछ एक महिलाओं का कहना है कि साल के एक दिन उनके पति उनके लिए अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएं।
तो कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि उनके पति हमारी तरह हमारे लिए भी वर्त को रखे।बरहाल इस वर्त को लेकर सुहागिन महिलाओं की खरीदारी करने का जोश देखते ही बनता है।
पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से बाज़ार महिलाओं से भरा पड़ा हुआ है,उसको देखते हुए दुकानदार बेहद खुश नजर आ रहे है। इन दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों उनकी दुकानों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। महिलाएं इस वर्त को लेकर तरह तरह की रंग बिरंगी चुड़ियों के साथ लिपस्टिक, सुहागी चूड़ा,व व्रत से संबंधित वह सभी चीजों को खरीद रही है जिसकी आने वाले व्रत के समय जरूरत पड़ती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -