- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 19 ऑक्टूबर ! रविवार को करवाचौथ का पर्व मनाया जायेगा जोकिमहिलाओं द्वारा पति ली लम्बी आयु के लिए मनाया जाता है। करवाचौथ पर महिलाएं सजधजकर उपवास रखती हैं और पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं। इस पर्व को लेकर नाहन में अब भीड़ बढ़ने लगी है और खासकर महिलाएं उपवास के लिए करवाचौथ का सामान खरीदने में व्यस्त हैं। व्रत के लिए आवश्यक सामग्री ,चूड़ी। करवा ,मेहँदी आदि केकार्य में महिलाएं लगी हुई हैं। महिलाओं ने बतायाकि करवाचौथ पर्व को लेकर वो तैयारियों में जुटी हुई हैं और जमकर खरीददारी कर रही हैं। मधु अग्रवाल ने बतायाकि वो करवाचौथ की खरीददारी कर रही हैं और स्थानीय कुम्हारों से खरीद रही हैं ताकि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिल सके। राखी महिला ने बतायाकि वो लोग करवाचौथ को लेकर बाजारों से खरीददारी कर रही हैं और उपवास का समन्व मेहँदी .मेकअप। चूड़ी आदि खरीद रही हैं। रजनी बंसल ने बताया कि करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और महिलाएं खरीद कर रही हैं।
सिरमौर , 19 ऑक्टूबर ! रविवार को करवाचौथ का पर्व मनाया जायेगा जोकिमहिलाओं द्वारा पति ली लम्बी आयु के लिए मनाया जाता है। करवाचौथ पर महिलाएं सजधजकर उपवास रखती हैं और पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं। इस पर्व को लेकर नाहन में अब भीड़ बढ़ने लगी है और खासकर महिलाएं उपवास के लिए करवाचौथ का सामान खरीदने में व्यस्त हैं।
व्रत के लिए आवश्यक सामग्री ,चूड़ी। करवा ,मेहँदी आदि केकार्य में महिलाएं लगी हुई हैं। महिलाओं ने बतायाकि करवाचौथ पर्व को लेकर वो तैयारियों में जुटी हुई हैं और जमकर खरीददारी कर रही हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मधु अग्रवाल ने बतायाकि वो करवाचौथ की खरीददारी कर रही हैं और स्थानीय कुम्हारों से खरीद रही हैं ताकि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिल सके।
राखी महिला ने बतायाकि वो लोग करवाचौथ को लेकर बाजारों से खरीददारी कर रही हैं और उपवास का समन्व मेहँदी .मेकअप। चूड़ी आदि खरीद रही हैं।
रजनी बंसल ने बताया कि करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और महिलाएं खरीद कर रही हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -