रिट उपरली और बासा वजीरा टीम में हुआ फाइनल मुकाबला बासा-वजीरा टीम ने रिट उपरली टीम को हराकर मुकाबले को किया अपने नाम सभा के निदेशक अकिल बख्शी ने विजेता टीम को 31हजार और उपविजेता टीम को 21हजार इनाम राशि के साथ किया सम्मानित प्रतियोगिता में क्षेत्र की चालीस टीमों ने लिया भाग तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11हजार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को दी गई 7100रुपये की इनाम राशि प्रतियोगिता में बांटी गई कुल 1.50 लाख की इनाम राशि
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 11 नवंबर ! रणजीत बख़्शी जनकल्याण सभा द्वारा विधानसभा की बदुही पंचायत के मैदान में करवाई जा रही क्रिकेट कार्निवाल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।इस प्रतियोगिता में विधानसभा की 40 टीमों ने हिस्सा लिया था और संस्था द्वारा प्रतियोगिता में डेढ़ लाख की इनाम राशि रखी गई थी।देर रात तक चले इन क्रिकेट मैचों में फाइनल मुकाबला बासा वजीरा और रिट-उपरली टीमों के बीच मे हुआ जिसमें बासा वजीरा टीम विजय रही। संस्था द्वारा विजेता टीम को 31हजार और उपविजेता टीम को 21हजार रुपये की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया।तीसरे स्थान पर सुलियाली क्लब को 11हजार और चौथे स्थान पर रही जौन्टा टीम को 7100 रुपये इनाम राशि भेंट की गई। वहीं संस्था के निदेशक अकिल बख़्शी ने टीमों को सम्मानित करते हुए कहा कि रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा समय समय पर क्रिकेट और बॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती आ रही है।उन्होंने कहा कि इन खेल गतिबिधियों को करवाने का मकसद यही है कि युवा अपने खाली समय को किसी नशे जैसी कुरीतियों में बर्बाद करने की बजाय इन खेलगतिबिधियों मे लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खासी इनाम राशि रखी जाती है जिससे टीमें बहुत पहले अपनी तैयारियां आरम्भ करती है।इससे उनका ध्यान खेल में और उसे जीतने में लग जाता है। उन्होंने कहा कि आज के इस परिवेश में जहां युवा नशे जैसी कुरीतियों की तरफ जा रहा है वहीं इस तरह की खेलों से युवाओं को खेलमंच से जोड़कर उन्हें शारिरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है जिसमें इंसान अनुशासन सीखता है।उन्होंने भविष्य में भी इस मुहिम को जारी रखने की बात कही।
धर्मशाला , 11 नवंबर ! रणजीत बख़्शी जनकल्याण सभा द्वारा विधानसभा की बदुही पंचायत के मैदान में करवाई जा रही क्रिकेट कार्निवाल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।इस प्रतियोगिता में विधानसभा की 40 टीमों ने हिस्सा लिया था और संस्था द्वारा प्रतियोगिता में डेढ़ लाख की इनाम राशि रखी गई थी।देर रात तक चले इन क्रिकेट मैचों में फाइनल मुकाबला बासा वजीरा और रिट-उपरली टीमों के बीच मे हुआ जिसमें बासा वजीरा टीम विजय रही।
संस्था द्वारा विजेता टीम को 31हजार और उपविजेता टीम को 21हजार रुपये की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया।तीसरे स्थान पर सुलियाली क्लब को 11हजार और चौथे स्थान पर रही जौन्टा टीम को 7100 रुपये इनाम राशि भेंट की गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं संस्था के निदेशक अकिल बख़्शी ने टीमों को सम्मानित करते हुए कहा कि रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा समय समय पर क्रिकेट और बॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती आ रही है।उन्होंने कहा कि इन खेल गतिबिधियों को करवाने का मकसद यही है कि युवा अपने खाली समय को किसी नशे जैसी कुरीतियों में बर्बाद करने की बजाय इन खेलगतिबिधियों मे लगाए।
उन्होंने कहा कि हमारे हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खासी इनाम राशि रखी जाती है जिससे टीमें बहुत पहले अपनी तैयारियां आरम्भ करती है।इससे उनका ध्यान खेल में और उसे जीतने में लग जाता है।
उन्होंने कहा कि आज के इस परिवेश में जहां युवा नशे जैसी कुरीतियों की तरफ जा रहा है वहीं इस तरह की खेलों से युवाओं को खेलमंच से जोड़कर उन्हें शारिरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है जिसमें इंसान अनुशासन सीखता है।उन्होंने भविष्य में भी इस मुहिम को जारी रखने की बात कही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -