- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 28 नवंबर ! जिला कांगडा की विधानसभा नूरपुर के कस्वा जसूर के साथ लगती पंचायत कमनाला मे एक गौशाला मे आग लग जाने से अन्दर बंधी गौ आग की भेंट चढ़ गयी है । स्थानीय पंचायत के उपप्रधान संदेश ड़ढवाल ने बताया की देर रात सू्च्चा सिंह बार्ड 3 की निवासी की आग लग जाने से गौशाला जल गयी है! जिस कारण गौशला के अन्दर रखा अन्य समान भी जल गया व साथ मे गौशाला के अन्दर बंधी गाय भी जल गयी है"जैसे ही आग की लप्टे जली तो लोगो ने हल्ला डालना शुरु किया । जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ चूका था । सूच्चा सिंह जंहा एक और अपहाईज है बही दूसरी और गम्भीर वीमारी से भी ग्रस्त है । उनपर यह एक और विपिति आ पंहुची है । पंचायत सहित गांव बासियो ने सूच्चा सिंह को सरकार व विभाग से उचित मुआवजा देते की मांग की है । आज सुबह पुलिस टीम व डाक्टरो की टीम ने उस जगह का मुआईना किया व आग लगने के कारणो का पता लगाने की कोशिश की । बही डाक्टरो की टीम मे गाय का पोस्टमार्टम किया। बही पशु चिकित्सक डा० रीधीम ने बताया की सूचना मिलने के उपरान्त उनकी टीम मौका पर पंहुची है । गाय की जल जाने से मौत हुई है जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है नियमो अनुसार अगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
धर्मशाला , 28 नवंबर ! जिला कांगडा की विधानसभा नूरपुर के कस्वा जसूर के साथ लगती पंचायत कमनाला मे एक गौशाला मे आग लग जाने से अन्दर बंधी गौ आग की भेंट चढ़ गयी है ।
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान संदेश ड़ढवाल ने बताया की देर रात सू्च्चा सिंह बार्ड 3 की निवासी की आग लग जाने से गौशाला जल गयी है! जिस कारण गौशला के अन्दर रखा अन्य समान भी जल गया व साथ मे गौशाला के अन्दर बंधी गाय भी जल गयी है"जैसे ही आग की लप्टे जली तो लोगो ने हल्ला डालना शुरु किया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ चूका था । सूच्चा सिंह जंहा एक और अपहाईज है बही दूसरी और गम्भीर वीमारी से भी ग्रस्त है । उनपर यह एक और विपिति आ पंहुची है । पंचायत सहित गांव बासियो ने सूच्चा सिंह को सरकार व विभाग से उचित मुआवजा देते की मांग की है ।
आज सुबह पुलिस टीम व डाक्टरो की टीम ने उस जगह का मुआईना किया व आग लगने के कारणो का पता लगाने की कोशिश की । बही डाक्टरो की टीम मे गाय का पोस्टमार्टम किया।
बही पशु चिकित्सक डा० रीधीम ने बताया की सूचना मिलने के उपरान्त उनकी टीम मौका पर पंहुची है । गाय की जल जाने से मौत हुई है जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है नियमो अनुसार अगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -