- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 01मई [के एस प्रेमी] ! उपमण्डल चुराह क्षेत्र में सोमवार को ख़ौफ़नाक मंजर देखने को मिला। उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंगली में भारी बारिश के कारण गबनेड नाले में सोमवार देर शाम को दलदल आ गया। इस दौरान मंगली निवासी जयवंती व उनके पति हेमराज नाले को पार करने लगे। नाला पर करते समय जयवन्ती का पैर दलदल में फंस गया। वहीं इस दौरान नाले में तेज रफ्तार से काफी दलदल आ गया। जिसकी चपेट में दोनों दम्पति आ गए। वहीं काफी हाथ पैर मारने पर हेमराज को किनारा मिल गया लेकिन उसकी पत्नी दलदल के साथ बह गई। जानकारी के अनुसार हेमराज व उसकी पत्नी जयवंती सोमवार को जंगलो में जंगली गुच्छी ढूढने के लिए गए हुए थे। वहीं जब वह गुच्छी ढूंढ कर जब वह घर आ रहे थे तो गबनेड नाले में थोड़ा दलदल था। जब दोनो दलदल को पार करने लगे तो जयवंती का पैर दलदल में फंस गया। देखते ही देखते ही देखते नाले में तेजी से दलदल आ गया। जिसकी चपेट में आकर जयवंती बह गई। वहीं जब नाले के पास अन्य लोग पहुंचे तो उन्हें हेमराज ने सारी बात बताई। जिसके बाद यह जानकारी स्थानीय लोगो को मिली। वहीं स्थानीय प्रधान द्वारा इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई। वहीं शाम को स्थानीय लोगों ने लापता महिला को ढूढने के काफी प्रयास किये लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई। मंगवलवार सुबह प्रशासन की टीम पुलिस व दमकल विभाग की टीमो के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगो के साथ सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन काफी खोज बीन करने के बाद भी पुलिस व दमकल विभाग को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। एस डी एम चुराह ने कहा कि जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम पुलिस व दमकल विभाग की टीमो के साथ घटनास्थल पर भेजी गई है। टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया हुआ है।
चम्बा , 01मई [के एस प्रेमी] ! उपमण्डल चुराह क्षेत्र में सोमवार को ख़ौफ़नाक मंजर देखने को मिला। उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंगली में भारी बारिश के कारण गबनेड नाले में सोमवार देर शाम को दलदल आ गया। इस दौरान मंगली निवासी जयवंती व उनके पति हेमराज नाले को पार करने लगे। नाला पर करते समय जयवन्ती का पैर दलदल में फंस गया।
वहीं इस दौरान नाले में तेज रफ्तार से काफी दलदल आ गया। जिसकी चपेट में दोनों दम्पति आ गए। वहीं काफी हाथ पैर मारने पर हेमराज को किनारा मिल गया लेकिन उसकी पत्नी दलदल के साथ बह गई। जानकारी के अनुसार हेमराज व उसकी पत्नी जयवंती सोमवार को जंगलो में जंगली गुच्छी ढूढने के लिए गए हुए थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं जब वह गुच्छी ढूंढ कर जब वह घर आ रहे थे तो गबनेड नाले में थोड़ा दलदल था। जब दोनो दलदल को पार करने लगे तो जयवंती का पैर दलदल में फंस गया। देखते ही देखते ही देखते नाले में तेजी से दलदल आ गया। जिसकी चपेट में आकर जयवंती बह गई। वहीं जब नाले के पास अन्य लोग पहुंचे तो उन्हें हेमराज ने सारी बात बताई। जिसके बाद यह जानकारी स्थानीय लोगो को मिली।
वहीं स्थानीय प्रधान द्वारा इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई। वहीं शाम को स्थानीय लोगों ने लापता महिला को ढूढने के काफी प्रयास किये लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई। मंगवलवार सुबह प्रशासन की टीम पुलिस व दमकल विभाग की टीमो के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगो के साथ सर्च अभियान शुरू किया।
लेकिन काफी खोज बीन करने के बाद भी पुलिस व दमकल विभाग को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। एस डी एम चुराह ने कहा कि जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम पुलिस व दमकल विभाग की टीमो के साथ घटनास्थल पर भेजी गई है। टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया हुआ है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -