- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 11 जून [ रंजीत लाहौली ] ! देश की सबसे लंबी 981 किलोमीटर दिल्ली से लेह बस सेवा आज से केलांग से लेह के लिए शुरू हो गई है। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने आज केलांग बस स्टैंड से लेह के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पहली बस से लेह जाने वाले पर्यटकों और सवारियों को निगम प्रबंधन की और से उपमंडल अधिकारी ने खतक पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। देश की सबसे लंबी और ऊंचाई वाली दिल्ली–लेह बस सेवा जो की चार दर्रों बारालाचा पास, नकिला दर्रा लचुंगला पास और तांगलांगला पास से होकर हिमाचल से लद्दाख पहुंचेगी। इस सफर में लगभग 33 घंटे लगेंगे। दिल्ली से लेह तक बर्फ के बीच में और कई दर्रो से होकर गुजरती हुई है इस बस में मात्र 1627 रुपए किराया देकर यात्री पहाड़ों का लुफ्त ले सकेंगे। एसडीएम रजनी शर्मा ने बताया कि आज 11 जून से दिल्ली लेह बस को केलांग से लेह के लिए आरंभ कर दिया गया है। पिछली बार यह बस सेवा 8 जून को आरंभ हुई थी इससे पर्यटकों सहित लेह जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
लाहौल , 11 जून [ रंजीत लाहौली ] ! देश की सबसे लंबी 981 किलोमीटर दिल्ली से लेह बस सेवा आज से केलांग से लेह के लिए शुरू हो गई है। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने आज केलांग बस स्टैंड से लेह के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पहली बस से लेह जाने वाले पर्यटकों और सवारियों को निगम प्रबंधन की और से उपमंडल अधिकारी ने खतक पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
देश की सबसे लंबी और ऊंचाई वाली दिल्ली–लेह बस सेवा जो की चार दर्रों बारालाचा पास, नकिला दर्रा लचुंगला पास और तांगलांगला पास से होकर हिमाचल से लद्दाख पहुंचेगी। इस सफर में लगभग 33 घंटे लगेंगे। दिल्ली से लेह तक बर्फ के बीच में और कई दर्रो से होकर गुजरती हुई है इस बस में मात्र 1627 रुपए किराया देकर यात्री पहाड़ों का लुफ्त ले सकेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एसडीएम रजनी शर्मा ने बताया कि आज 11 जून से दिल्ली लेह बस को केलांग से लेह के लिए आरंभ कर दिया गया है। पिछली बार यह बस सेवा 8 जून को आरंभ हुई थी इससे पर्यटकों सहित लेह जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -