

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 अप्रैल [ शिवानी ] ! भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य पर मोहल्ला धड़ोग के अम्बेडकर भवन में अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता, अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी, पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, निबंध लेखन व कोलाज बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिताओं के आयोजन सचिव अविनाश पाल ने कहा कि सभी अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में किया गया । दोनों प्रतिस्पर्धाओं में जिला चम्बा के सरकारी व निजी विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागला , भड़ियाँ कोठी , बाल विद्यालय चम्बा, सरोल, डी ए वी पब्लिक स्कूल चम्बा, होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा व महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चम्बा के छठी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता में डॉ अम्बेडकर के जीवन, व संविधान तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से सामयिकी, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान, भारत, संसार, खेल, संविधान व संसदीय प्रणाली सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए । कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगोता में प्रोफेसर अविनाश ने क्विज मास्टर के रूप में कार्य किया व प्रश्न पूछे । प्रतियोगिता में चम्बा जिला के विभिन्न निज़ी विद्यालयों, राजकीय विद्यालयों व अन्य विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चम्बा के हर्षिता भूषण प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागला की कनिका द्वितीय, होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा की जैन्या गौतम। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल - ईवा -प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा- आरोही - द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलका -आरीशा- तृतीय*प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग*: महर्षि दयानन्द आदर्श विद्यालय चम्बा: रोहित कुमर व आयुष धीमान प्रथम, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा के हिमांशु और पुष्पेंद्र द्वितीय, होली हिमालयन पब्लिक विद्यालय के आदित्य बेदी और मन्नत ठाकुर तृतीय *कोलाज प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :सुनिष्का पाल डीएवी 1stअदिति गागला 2ndरिया गागला 3rd रक्षित को प्रशंसनीय पुरस्कार *पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग* :अवंतिका राजकीय कन्या विद्यालय प्रथम *पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :स्नेहा सरोल 1stकबीर बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 2ndलवलेश गागला 3rd*नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग* :मानवी गागला 1st*नारा लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :पायल कन्या वृरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा 1st लवलेश गागला 2ndसुनिष्का पाल अविनाश डीएवी 3rdस्नेहा प्रशंसा पुरस्कार*निबंध लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :सुहानी गागला 1stअनीता गागला 2ndशीतल गागला 3rd दिनांक 14अप्रैल को आयोजित होने वाले जयंती समारोह के दौरान सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। आयोजन संस्था के अनुसार इस तरह की अकादमिक व बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन परस्पर किया जाता रहा है ताकि चम्बा के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके व बच्चे सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। अम्बेडकर मिशन सोसाइटी इस तरह की अन्य गतिविधियां आयोजित करवाने हेतु प्रतिबद्ध है । भाषण प्रतियोगिता में पूनम पाल, रेखा गक्खड़, मनोज अहीर तथा अन्य गतिविधियों में अनूप राही, जीतेश्वर सूर्या, जितेश्वर अहीर, दीपक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश, पूर्व प्रधान गुरु रविदास सभा चम्बा जितेश्वर सूर्या, दीपक कुमार, कुलदीप सूर्या, सुशील सूर्या, कार्तिक, कुशल भट्ट, सक्षम, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
चम्बा , 13 अप्रैल [ शिवानी ] ! भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य पर मोहल्ला धड़ोग के अम्बेडकर भवन में अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता, अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी, पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, निबंध लेखन व कोलाज बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिताओं के आयोजन सचिव अविनाश पाल ने कहा कि सभी अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में किया गया । दोनों प्रतिस्पर्धाओं में जिला चम्बा के सरकारी व निजी विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागला , भड़ियाँ कोठी , बाल विद्यालय चम्बा, सरोल, डी ए वी पब्लिक स्कूल चम्बा, होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा व महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चम्बा के छठी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भाषण प्रतियोगिता में डॉ अम्बेडकर के जीवन, व संविधान तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से सामयिकी, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान, भारत, संसार, खेल, संविधान व संसदीय प्रणाली सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए । कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगोता में प्रोफेसर अविनाश ने क्विज मास्टर के रूप में कार्य किया व प्रश्न पूछे । प्रतियोगिता में चम्बा जिला के विभिन्न निज़ी विद्यालयों, राजकीय विद्यालयों व अन्य विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चम्बा के हर्षिता भूषण प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागला की कनिका द्वितीय, होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा की जैन्या गौतम।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल - ईवा -प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा- आरोही - द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलका -आरीशा- तृतीय*प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग*: महर्षि दयानन्द आदर्श विद्यालय चम्बा: रोहित कुमर व आयुष धीमान प्रथम, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा के हिमांशु और पुष्पेंद्र द्वितीय, होली हिमालयन पब्लिक विद्यालय के आदित्य बेदी और मन्नत ठाकुर तृतीय
*कोलाज प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :
सुनिष्का पाल डीएवी 1st
अदिति गागला 2nd
रिया गागला 3rd
रक्षित को प्रशंसनीय पुरस्कार
*पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग* :
अवंतिका राजकीय कन्या विद्यालय प्रथम
*पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :
स्नेहा सरोल 1st
कबीर बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 2nd
लवलेश गागला 3rd
*नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग* :
मानवी गागला 1st
*नारा लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :
पायल कन्या वृरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा 1st
लवलेश गागला 2nd
सुनिष्का पाल अविनाश डीएवी 3rd
स्नेहा प्रशंसा पुरस्कार
*निबंध लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग* :
सुहानी गागला 1st
अनीता गागला 2nd
शीतल गागला 3rd
दिनांक 14अप्रैल को आयोजित होने वाले जयंती समारोह के दौरान सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
आयोजन संस्था के अनुसार इस तरह की अकादमिक व बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन परस्पर किया जाता रहा है ताकि चम्बा के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके व बच्चे सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। अम्बेडकर मिशन सोसाइटी इस तरह की अन्य गतिविधियां आयोजित करवाने हेतु प्रतिबद्ध है । भाषण प्रतियोगिता में पूनम पाल, रेखा गक्खड़, मनोज अहीर तथा अन्य गतिविधियों में अनूप राही, जीतेश्वर सूर्या, जितेश्वर अहीर, दीपक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश, पूर्व प्रधान गुरु रविदास सभा चम्बा जितेश्वर सूर्या, दीपक कुमार, कुलदीप सूर्या, सुशील सूर्या, कार्तिक, कुशल भट्ट, सक्षम, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -