- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 02 अक्टूबर [ शिवानी ] ! आज गांधी जयंती के उपलक्ष पर राम सेतु संस्था धरवाला व् विकास युवक मण्डल लोथल द्वारा धरवाला - तहसील- हॉस्पिटल- बाजार- एनएचपीसी सीपीएस 3_सीआईएसएफ हाई स्कूल चूड़ी-लोथल मे स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। जिसकी थीम का नाम "स्वच्छता-मेरा पहला कदम" रखा गया।और इस अभियान की शुरुआत 10 बजे सीएचसी चूड़ी धरवाला हॉस्पिटल से की गई। इस स्वछता अभियान के मुख्यातिथि विधायक डा o जनक राज भरमौर पांगी, रहे।सीएचसी हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रतीक, विनोद, संजू व् साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व् स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक जनक राज ने कहा कि आप सभी ने साथ देकर इस स्वछता आभियान को सफल बनाया और सभी ने प्लास्टिक या अन्य प्रकार के कूड़े कचरे को एक स्थान पर इक्ट्ठा करके सूचित करके मिल जुल के निपटारा करवाया। पुनः आप सभी का इस स्वछता आभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व् अभियान को सफल बनाने में हार्दिक धन्यवाद।
चम्बा , 02 अक्टूबर [ शिवानी ] ! आज गांधी जयंती के उपलक्ष पर राम सेतु संस्था धरवाला व् विकास युवक मण्डल लोथल द्वारा धरवाला - तहसील- हॉस्पिटल- बाजार- एनएचपीसी सीपीएस 3_सीआईएसएफ हाई स्कूल चूड़ी-लोथल मे स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। जिसकी थीम का नाम "स्वच्छता-मेरा पहला कदम" रखा गया।और इस अभियान की शुरुआत 10 बजे सीएचसी चूड़ी धरवाला हॉस्पिटल से की गई।
इस स्वछता अभियान के मुख्यातिथि विधायक डा o जनक राज भरमौर पांगी, रहे।सीएचसी हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रतीक, विनोद, संजू व् साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व् स्थानीय लोग मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान विधायक जनक राज ने कहा कि आप सभी ने साथ देकर इस स्वछता आभियान को सफल बनाया और सभी ने प्लास्टिक या अन्य प्रकार के कूड़े कचरे को एक स्थान पर इक्ट्ठा करके सूचित करके मिल जुल के निपटारा करवाया। पुनः आप सभी का इस स्वछता आभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व् अभियान को सफल बनाने में हार्दिक धन्यवाद।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -