- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 11 अक्टूबर [ शिवानी ] ! राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाली शतरंज प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है। जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद यह प्रतियोगिता रद्द हुई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने बताया कि जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन के नाम का इस्तेमाल करके कुछ लोगों द्वारा असंवैधानिक तरीके से 13 अक्तूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। इस मामले की भनक लगते ही उन्होंने आयोजकों के विरुद्ध एसोसिएशन की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन एक पंजीकृत एसोसिएशन है जिसका पंजीकरण नंबर एचपीसीडी - 7579 है। इस एसोसिएशन के नाम से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था किसी प्रकार का आयोजन करवाने के लिए अधिकृत नहीं है। लिहाजा लोगों को गुमराह करके इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था और अवैध रूप से शुल्क वसूली भी की जा रही थी। इसके अतिरिक्त विजयी होने वाले खिलाड़ियों को पावंटा साहिब जिला सिरमौर में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग दिलवाने का झूठा दावा भी किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि केवल पंजीकृत जिला चम्बा शतरंज द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के विजेता ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य होते हैं। लिहाजा, इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है। इस मौके पर उपाध्यक्ष नवजोत जोशी, संयुक्त सचिव अभिनव शर्मा, जितेश शर्मा, चंदन सहगल और विशाल शर्मा भी उपस्थित रहे।
चम्बा , 11 अक्टूबर [ शिवानी ] ! राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाली शतरंज प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है। जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद यह प्रतियोगिता रद्द हुई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने बताया कि जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन के नाम का इस्तेमाल करके कुछ लोगों द्वारा असंवैधानिक तरीके से 13 अक्तूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था।
इस मामले की भनक लगते ही उन्होंने आयोजकों के विरुद्ध एसोसिएशन की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन एक पंजीकृत एसोसिएशन है जिसका पंजीकरण नंबर एचपीसीडी - 7579 है। इस एसोसिएशन के नाम से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था किसी प्रकार का आयोजन करवाने के लिए अधिकृत नहीं है। लिहाजा लोगों को गुमराह करके इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था और अवैध रूप से शुल्क वसूली भी की जा रही थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अतिरिक्त विजयी होने वाले खिलाड़ियों को पावंटा साहिब जिला सिरमौर में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग दिलवाने का झूठा दावा भी किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि केवल पंजीकृत जिला चम्बा शतरंज द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के विजेता ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य होते हैं। लिहाजा, इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष नवजोत जोशी, संयुक्त सचिव अभिनव शर्मा, जितेश शर्मा, चंदन सहगल और विशाल शर्मा भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -