- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! श्रीराम लीला क्लब चम्बा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान रामलीला क्लब चम्बा धीरज महाजन ने की। इस मौके पर धीरज महाजन ने अपने निजी कारणों की वजह से अपने प्रधान पद से त्यागपत्र दे दिया। उसके उपरांत वरिष्ठ सदस्य नरेश महाजन ने स्वपन महाजन के नाम प्रपोज़ल किया और सभी सदस्यों ने स्वपन महाजन को निर्विरोध प्रधान चुना गया। इस मौके पर सुरेश महाजन, नरेंद्र महाजन, सतीश महाजन, अमरीश महाजन, एससी नैय्यर, अनूप महाजन, अशोक महाजन, महाराज कृष्ण बढ़याल,विशाल गुप्ता, मनोज महाजन, राकेश महाजन, बोधराज, मानव महाजन, प्रशांत महाजन, जितेन महाजन, अंचित महाजन, संजीव पुरी, सोनू महाजन,रितेश महाजन, धीरज बढ़याल, राकेश वैद, निशांत वैद, नवल महाजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।।
चम्बा ! श्रीराम लीला क्लब चम्बा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान रामलीला क्लब चम्बा धीरज महाजन ने की। इस मौके पर धीरज महाजन ने अपने निजी कारणों की वजह से अपने प्रधान पद से त्यागपत्र दे दिया। उसके उपरांत वरिष्ठ सदस्य नरेश महाजन ने स्वपन महाजन के नाम प्रपोज़ल किया और सभी सदस्यों ने स्वपन महाजन को निर्विरोध प्रधान चुना गया।
इस मौके पर सुरेश महाजन, नरेंद्र महाजन, सतीश महाजन, अमरीश महाजन, एससी नैय्यर, अनूप महाजन, अशोक महाजन, महाराज कृष्ण बढ़याल,विशाल गुप्ता, मनोज महाजन, राकेश महाजन, बोधराज, मानव महाजन, प्रशांत महाजन, जितेन महाजन, अंचित महाजन, संजीव पुरी, सोनू महाजन,रितेश महाजन, धीरज बढ़याल, राकेश वैद, निशांत वैद, नवल महाजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -