
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 14 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! आज विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा के सौजन्य से मिलेनियम बी. एड कॉलेज सरु, चम्बा में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया I इस विशेष दिवस डॉ हरित पूरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य हो, जिनका वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो,सेहत अच्छी हो, तथा कोई भी संक्रमण व बीमारी न हो। तथा हाल ही में कोई टैटू आदि न बनवाया हो -वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है I रक्तदान करने से उस व्यक्ति के शरीर में रक्त बनने की प्रकिया तेज होती है तथा 24 घंटों में दान किया हुआ रक्त पूरा हो जाता है I उन्होंने बताया कि रक्त की जरूरत गर्भवती महिला में प्रस्व के दौरान , दुर्घटना ग्रस्त मरीज, डायलिसिस बाले मरीज,हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, कैंसर आदि बीमारियों वाले मरीजों को पड़ती है -और जबकि खून प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता इसलिय ही मनुष्य का ही खून मरीजों को चढ़ाया जाता है I उन्होंने रक्तदान की मेहततवा को बताते हूए कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करने ब्लड बैंक जाता है तो उसके भी कई बीमारियों के टेस्ट मुफ्त में हो जाते हैं, इस प्रकार उसे भी स्वयं अपने स्वास्थ्य का पता लग जाता हैI डॉ पूरी ने रक्तदान के फायदे गिनाते हुए बताया कि नियमित रक्तदान से बी0 पी0 सामान्य रहता है,नयी रक्त कोशिकाओं का निर्माण तेजी से होता है,कोलिजन का विघटन कम होता है जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है। इस अवसर पर डॉ हरित पुरी ने HIV -AIDS के कारणों और निवारणों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की I इस मौक़े पर कॉलेज के छात्रायों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - जिसमें कनिका प्रथम, यविंदरा द्वितीय तथा कपिला त्रितीय स्थान पर रहीं I प्रतियोगिता में भाग लेने बाली अन्य छात्रायों को भी सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कुलवंत सिंह , जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, ब्लड बैंक चम्बा से मानिक नरयाल,कॉलेज के फैकल्टी मेंबर देवेंदर पुरी, कुमुद बड़ौतरा, रितु जसवाल आदि उपस्थित रहे ।
चम्बा , 14 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! आज विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा के सौजन्य से मिलेनियम बी. एड कॉलेज सरु, चम्बा में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया I
इस विशेष दिवस डॉ हरित पूरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य हो, जिनका वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो,सेहत अच्छी हो, तथा कोई भी संक्रमण व बीमारी न हो।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तथा हाल ही में कोई टैटू आदि न बनवाया हो -वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है I रक्तदान करने से उस व्यक्ति के शरीर में रक्त बनने की प्रकिया तेज होती है तथा 24 घंटों में दान किया हुआ रक्त पूरा हो जाता है I
उन्होंने बताया कि रक्त की जरूरत गर्भवती महिला में प्रस्व के दौरान , दुर्घटना ग्रस्त मरीज, डायलिसिस बाले मरीज,हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, कैंसर आदि बीमारियों वाले मरीजों को पड़ती है -और जबकि खून प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता इसलिय ही मनुष्य का ही खून मरीजों को चढ़ाया जाता है I
उन्होंने रक्तदान की मेहततवा को बताते हूए कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करने ब्लड बैंक जाता है तो उसके भी कई बीमारियों के टेस्ट मुफ्त में हो जाते हैं, इस प्रकार उसे भी स्वयं अपने स्वास्थ्य का पता लग जाता हैI डॉ पूरी ने रक्तदान के फायदे गिनाते हुए बताया कि
नियमित रक्तदान से बी0 पी0 सामान्य रहता है,नयी रक्त कोशिकाओं का निर्माण तेजी से होता है,कोलिजन का विघटन कम होता है जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है। इस अवसर पर डॉ हरित पुरी ने HIV -AIDS के कारणों और निवारणों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की I
इस मौक़े पर कॉलेज के छात्रायों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - जिसमें कनिका प्रथम, यविंदरा द्वितीय तथा कपिला त्रितीय स्थान पर रहीं I प्रतियोगिता में भाग लेने बाली अन्य छात्रायों को भी सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कुलवंत सिंह , जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, ब्लड बैंक चम्बा से मानिक नरयाल,कॉलेज के फैकल्टी मेंबर देवेंदर पुरी, कुमुद बड़ौतरा, रितु जसवाल आदि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -