- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] , 14 मार्च [ शिवानी ] ! स्पैशल एरिया डेवलपमेट ऑथोरिटी भरमौर के तहत 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक विकास खण्ड भरमौर की पंचायतो में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज गांव सचुई में एक कैम्प का आयोजन किया गया।एडीएम भरमौर की ओर से खण्ड विकास विभाग के अतिरिक्त एसईबीपीओ जगदीश पखरेटीया ने उपस्थित युवाओं महिलाओं को स्वच्छता बारे जागरूक किया। इसके अलावा हिलिंग हिमालय संस्था के ललित ठाकुर ने भी विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय पंचायत सचूई के प्रधान संजीव ठाकुर ने लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया व सुखा कचरा पॉलीथिन इत्यादि 25/_ रुपए प्रति किलो खरीदने की बात कही। प्रधान ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति या महिला किसी चिट्ठा नशे में सलीम्पत व्यक्ति का पता बताता है तो उसे प्रधान की ओर से 5000/ रुपए की नकद राशि दी जाएगी तथा उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। कैम्प से पूर्व ग्राम सुधार कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पखरेटीया की अध्यक्षता में समस्त युवाओ ने गांव के पणिहार से लेकर पर्वतारोहन संस्थान तक सड़क व गलियों की सफाई की गई। इस अवसर पर कमेटी के महासचिव देस राज जपोतरा , सलाहकार कृष्ण पखरेटिया , प्रवक्ता ओम प्रकाश, एवम् समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
चम्बा , [ भरमौर ] , 14 मार्च [ शिवानी ] ! स्पैशल एरिया डेवलपमेट ऑथोरिटी भरमौर के तहत 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक विकास खण्ड भरमौर की पंचायतो में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज गांव सचुई में एक कैम्प का आयोजन किया गया।
एडीएम भरमौर की ओर से खण्ड विकास विभाग के अतिरिक्त एसईबीपीओ जगदीश पखरेटीया ने उपस्थित युवाओं महिलाओं को स्वच्छता बारे जागरूक किया।
इसके अलावा हिलिंग हिमालय संस्था के ललित ठाकुर ने भी विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय पंचायत सचूई के प्रधान संजीव ठाकुर ने लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया व सुखा कचरा पॉलीथिन इत्यादि 25/_ रुपए प्रति किलो खरीदने की बात कही।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रधान ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति या महिला किसी चिट्ठा नशे में सलीम्पत व्यक्ति का पता बताता है तो उसे प्रधान की ओर से 5000/ रुपए की नकद राशि दी जाएगी तथा उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
कैम्प से पूर्व ग्राम सुधार कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पखरेटीया की अध्यक्षता में समस्त युवाओ ने गांव के पणिहार से लेकर पर्वतारोहन संस्थान तक सड़क व गलियों की सफाई की गई। इस अवसर पर कमेटी के महासचिव देस राज जपोतरा , सलाहकार कृष्ण पखरेटिया , प्रवक्ता ओम प्रकाश, एवम् समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -