- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 21 अगस्त [ शिवानी ] ! यह है चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाला जोत नाम पर्यटक स्थल जहां पर इन दिनों गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में दूर दराज क्षेत्र से पर्यटक इस उंचाई वाले क्षेत्र की ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने इस पर्यटक स्थल जोत में आते है और वहीं इस स्थान पर रात्री को विश्राम भी करते है। इस बीच पर्यटक स्थल में खूंखार जंगली जानवर भी देखने को मिलते है ऐसा ही एक मामला आज देर रात इसी पर्यटक स्थल जोत में देखने को मिला। एक जंगली भालू अपनी पेट की आग बुझाने के लिए एक हलवाई की दुकान में घुस गया और एक हलवाई द्वारा बनाई गई मशहूर बर्फी को बड़े ही चाव से खाने लगा। कुछ मिनटों तक यह सिलसिला चलता रहा और जब हाल के अंदर से बर्तन खटकने की आवाजे आने लगी तो दुकान के मालिक ने देखा की एक जंगली भालू बड़े मज़े से बनाई गई उन मिठाइयों को बेझिझक खाए जा रहा था तो इस बीच दुकानदार ने बिना डरे जोर से ललकार लगाते हुए उस जंगली भालू को भगाया। यह सब देखकर वह भाग गया पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुकान के मालिक तो यहां की परिस्थितियों के बारे में भली भांति ज्ञात था पर बाहर से आए सेलानियो को तो इस बारे में जानकारी नहीं होती है और अगर इस बीच इन जंगली जानवरों का सामना इन बाहर से आए सेलानियो से हो जाए तो फिर क्या हो सकता है कभी इसकी कल्पना किसी ने की है। यह एक बड़ा स्वाल है।
चम्बा , 21 अगस्त [ शिवानी ] ! यह है चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाला जोत नाम पर्यटक स्थल जहां पर इन दिनों गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में दूर दराज क्षेत्र से पर्यटक इस उंचाई वाले क्षेत्र की ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने इस पर्यटक स्थल जोत में आते है और वहीं इस स्थान पर रात्री को विश्राम भी करते है।
इस बीच पर्यटक स्थल में खूंखार जंगली जानवर भी देखने को मिलते है ऐसा ही एक मामला आज देर रात इसी पर्यटक स्थल जोत में देखने को मिला। एक जंगली भालू अपनी पेट की आग बुझाने के लिए एक हलवाई की दुकान में घुस गया और एक हलवाई द्वारा बनाई गई मशहूर बर्फी को बड़े ही चाव से खाने लगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कुछ मिनटों तक यह सिलसिला चलता रहा और जब हाल के अंदर से बर्तन खटकने की आवाजे आने लगी तो दुकान के मालिक ने देखा की एक जंगली भालू बड़े मज़े से बनाई गई उन मिठाइयों को बेझिझक खाए जा रहा था तो इस बीच दुकानदार ने बिना डरे जोर से ललकार लगाते हुए उस जंगली भालू को भगाया।
यह सब देखकर वह भाग गया पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुकान के मालिक तो यहां की परिस्थितियों के बारे में भली भांति ज्ञात था पर बाहर से आए सेलानियो को तो इस बारे में जानकारी नहीं होती है और अगर इस बीच इन जंगली जानवरों का सामना इन बाहर से आए सेलानियो से हो जाए तो फिर क्या हो सकता है कभी इसकी कल्पना किसी ने की है। यह एक बड़ा स्वाल है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -