- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा -पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नैनीखड्ड के केरू पहाड़ के पास आज दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल और मृतक जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला की बसोहली तहसील के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11:15 बजे ये सभी लोग कार नंबर (JK 08P-7325) में सवार होकर जम्मू-कश्मीर के हट से वाया खैरी होकर पंजाब के दुनेरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार केरू पहाड़ के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए स्वामी हरि गिरि अस्पताल ककीरा भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने विद्या देवी (60) पत्नी पठाणू राम, मनु (13) पुत्र जोगिंद्र दोनों निवासी गांव वेही डेडरा, डाकघर एवं तहसील बसोहली और महिंद्र कुमार (48) पुत्र राम रसीलो निवासी गांव खजूरा, डाकघर हट, तहसील बसोहली जिला कठुआ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में शंकर कुमार (32) पुत्र ज्ञान चंद, पठाणू राम (58) पुत्र हीरो राम और यश (6) पुत्र मक्खन लाल तीनों बसोहली के वेही डेडरा के रहने वाले हैं। घायलों को स्वामी हरि गिरि अस्पताल ककीरा में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने ककीरा अस्पताल में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है। डीएसपी योगराज चंदेल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है।
चम्बा ! चम्बा -पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नैनीखड्ड के केरू पहाड़ के पास आज दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल और मृतक जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला की बसोहली तहसील के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11:15 बजे ये सभी लोग कार नंबर (JK 08P-7325) में सवार होकर जम्मू-कश्मीर के हट से वाया खैरी होकर पंजाब के दुनेरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार केरू पहाड़ के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए स्वामी हरि गिरि अस्पताल ककीरा भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने विद्या देवी (60) पत्नी पठाणू राम, मनु (13) पुत्र जोगिंद्र दोनों निवासी गांव वेही डेडरा, डाकघर एवं तहसील बसोहली और महिंद्र कुमार (48) पुत्र राम रसीलो निवासी गांव खजूरा, डाकघर हट, तहसील बसोहली जिला कठुआ को मृत घोषित कर दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं, घायलों में शंकर कुमार (32) पुत्र ज्ञान चंद, पठाणू राम (58) पुत्र हीरो राम और यश (6) पुत्र मक्खन लाल तीनों बसोहली के वेही डेडरा के रहने वाले हैं। घायलों को स्वामी हरि गिरि अस्पताल ककीरा में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने ककीरा अस्पताल में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है।
डीएसपी योगराज चंदेल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -