
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 22 जून, [रीना सहोत्रा ] ! आज का दिन चंबा जिले के लिए बड़ा ही मनहूस दिन रहा है। आज सुबह से लेकर दोपहर होने तक दो हादसे देखने को मिले। एक हादसे में दो नवयुवकों की थार गाड़ी के दुर्घटना घटित होने से मौत हो गई थी जबकि दूसरे हादसा एक कार का चंबा के सिढ़कुंड में हुआ जिसमे दो युवा बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक घायल हो गया जिसका की उपचार चंबा के मैडिकल कोलेज में चल रहा है। बताते चले कि यह हादसा चंबा मुख्यालय से करीब 17, किलोमीटर दूर सिढ़कुंड नामक जगह पर घटित हुआ है। एक ओर हादसा। बताते चले कि गाडी न0-HP-48-9712 यह गाड़ी जिसको की यह युवा लड़के साफ सफाई करके जैसे ही गाड़ी में बैठे गाड़ी एक दम पहाड़ से करीब 300,फूट नीचे लुड़क गई। इस हादसे में तो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी के चालक को गंभीर अवस्था में चंबा के मैडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है । मृतक ले पहचान, 1,योगेश कुमार सपुत्र पवन कुमार गांव व डाकघर सिढकुंड तैहसील व जिला चंबा2. अखिलेश सपुत्र दलीप गांव मूछयाडी डाकघर हरदासपुरा तैहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है जबकि इस दुर्घटना में घायल चालक1. अनमोल सपुत्र गणेश ज्योति गांव व डाकघर सिढकुंड तैहसील व जिला चंबा का रहने वाला बताया गया है।
चम्बा , 22 जून, [रीना सहोत्रा ] ! आज का दिन चंबा जिले के लिए बड़ा ही मनहूस दिन रहा है। आज सुबह से लेकर दोपहर होने तक दो हादसे देखने को मिले। एक हादसे में दो नवयुवकों की थार गाड़ी के दुर्घटना घटित होने से मौत हो गई थी जबकि दूसरे हादसा एक कार का चंबा के सिढ़कुंड में हुआ जिसमे दो युवा बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक घायल हो गया जिसका की उपचार चंबा के मैडिकल कोलेज में चल रहा है। बताते चले कि यह हादसा चंबा मुख्यालय से करीब 17, किलोमीटर दूर सिढ़कुंड नामक जगह पर घटित हुआ है। एक ओर हादसा। बताते चले कि गाडी न0-HP-48-9712 यह गाड़ी जिसको की यह युवा लड़के साफ सफाई करके जैसे ही गाड़ी में बैठे गाड़ी एक दम पहाड़ से करीब 300,फूट नीचे लुड़क गई। इस हादसे में तो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी के चालक को गंभीर अवस्था में चंबा के मैडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।
मृतक ले पहचान, 1,योगेश कुमार सपुत्र पवन कुमार गांव व डाकघर सिढकुंड तैहसील व जिला चंबा
2. अखिलेश सपुत्र दलीप गांव मूछयाडी डाकघर हरदासपुरा तैहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है जबकि इस दुर्घटना में घायल चालक
1. अनमोल सपुत्र गणेश ज्योति गांव व डाकघर सिढकुंड तैहसील व जिला चंबा का रहने वाला बताया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -