- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 08 मार्च [ शिवानी ] ! दिनांक 06 मार्च, 2025 को वन विभाग के वन रक्षक सुनील कुमार द्वारा कशमल के अवैध खनन को लेकर मसरूंड परिक्षेत्र के कोहाल वन क्षेत्र की पंचायत सपड़ोट के गांव पलेरणी में अपने सहकर्मी सहित दबिश दी गई व दिन के समय 1 व रात को भी 1 अन्य अवैध कशमल की गाड़ी को कब्जे में लेकर परिक्षेत्र कार्यालय मसरूंड में पहुंचाया गया है। कुछ दिन पूर्व दुलाहर पंचायत के गांव सलोड़ी व करूंड में भी माणी वन क्षेत्र के वन रक्षक सुशील कुमार द्वारा भी कशमल की 2 गाड़ियों को कब्जे में लेकर स्थानीय व्यक्ति पर जुर्माना भी किया है। विदित हो कि स्थानीय लोगों द्वारा निजी भूमि की आड़ में अभी भी वन भूमि से भारी मात्रा में अवैध कशमल को उखाड़ा जा रहा है। पहले लोगों द्वारा औषधीय कशमल के बड़े पेड़ उखाड़े गए। अब लोग कशमल के छोटे पौधों को भी उखाड़ने पर उतारू हैं। वन भूमि पूरी तरह तहस नहस हो चुकी है। परन्तु वन विभाग द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई भी प्रभावी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
चम्बा , 08 मार्च [ शिवानी ] ! दिनांक 06 मार्च, 2025 को वन विभाग के वन रक्षक सुनील कुमार द्वारा कशमल के अवैध खनन को लेकर मसरूंड परिक्षेत्र के कोहाल वन क्षेत्र की पंचायत सपड़ोट के गांव पलेरणी में अपने सहकर्मी सहित दबिश दी गई व दिन के समय 1 व रात को भी 1 अन्य अवैध कशमल की गाड़ी को कब्जे में लेकर परिक्षेत्र कार्यालय मसरूंड में पहुंचाया गया है।
कुछ दिन पूर्व दुलाहर पंचायत के गांव सलोड़ी व करूंड में भी माणी वन क्षेत्र के वन रक्षक सुशील कुमार द्वारा भी कशमल की 2 गाड़ियों को कब्जे में लेकर स्थानीय व्यक्ति पर जुर्माना भी किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विदित हो कि स्थानीय लोगों द्वारा निजी भूमि की आड़ में अभी भी वन भूमि से भारी मात्रा में अवैध कशमल को उखाड़ा जा रहा है। पहले लोगों द्वारा औषधीय कशमल के बड़े पेड़ उखाड़े गए। अब लोग कशमल के छोटे पौधों को भी उखाड़ने पर उतारू हैं। वन भूमि पूरी तरह तहस नहस हो चुकी है। परन्तु वन विभाग द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई भी प्रभावी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -