
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 मई [ शिवानी ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड्डा जिला चम्बा के हिंदी विषय के शिक्षक सुभाष चंद ने अपने सिंगापुर विदेश भ्रमण में सीखे गए अनुभवों को साझा करने वाली एक पी पी टी तैयार की,फ़रवरी 2024 में हि. प्र. से 100 शिक्षकों का एक दल शैक्षिक भ्रमण हेतु सिंगापुर गया था सचिव हि. प्र. शिक्षा ने इन शिक्षकों को एक पी पी टी तैयार करने की निर्देश दिए और इन 100 शिक्षकों की पीपीटी में से पांच शिक्षकों की उम्दा पी पी टी चयनित हुई है और इन पांच पी पी टी में से एक पी पी टी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड्डा के शिक्षक सुभाष चन्द की हुई उन्होंने बड़े उत्तम तरीके से अपनी प्रस्तुति में बताया कि सिंगापुर भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां देखा की सिंगापुर एक बहुत ही साफ सुथरा अनुशासन प्रिय देश है। वहां जरा सी भी गलती करने पर दंड का प्रावधान है वहां अनुशासन न केवल लोगों में सीखने सिखाने की चीज है अपितु अनुशासन का पालन करना अपना कर्तव्य समझते हैं वहां पूरे देश में यातायात के सख्त कानून हैं जैसे वाहनों को कोई हॉर्न प्रवधान नहीं ताकि ध्वनि प्रदूषण न हो , बिना हॉर्न के ही लोग यातायात नियमों को बखूबी निभाते हैं।बिजली की तारें तथा पानी की पाईपों की भूमिगत व्यवस्था है,मिलावट के विरुद्ध सख्त क़ानून का प्रावधान है उन्होंने कहा कि अपने विदेश भ्रमण के दौरान उन्होंने एक पाठशाला का दौरा दौरा किया जिसमें सिंगापुर शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न आयामों को देखा वहां प्रत्येक कक्षा के लिए बच्चों को एक कमरा, कोई भी अध्यापक का पद रिक्त नहीं, संगीत, विज्ञान तथा कला की प्रत्येक बच्चों को प्रायोगिक तौर पर शिक्षा का प्रावधान, पूर्णतय कंप्यूटरिकृत पाठशाला, गतिविधि आधारित शिक्षण तथा अध्यापकों को प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति तथा वेतन वृद्धि के अलावा उचित स्थानांतरण नीति विकलांग बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा जैसी शैक्षणिक सुधारात्मक विभिन्न बाते जो उन्होंने वहाँ देखी थी उनका सचित्र वर्णन अपनी पी पी टी में दर्शाया। इसकी अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सिंगापुर एक साफ सुथरा देश है जहां पूरे देश की व्यवस्था कमरों के हवाले हैं पूरे देश में किसी भी चौराहे पर पुलिस का एक भी जवान देखने को नहीं मिला, वहां कोई झोपड़ी कोई भिखारी नहीं दिखाई दिया इसके अलावा कोई आवारा पशु पक्षी भी देखने को न मिला, लोगों के व्यवहारों में बहुत भद्रता पाई गई तथा उन्होंने अपने प्राकृतिक संसाधनों का भी बखूबी उपयोग योग किया है। सुभाष चंद ने बताया कि सिंगापुर से लौटने के पश्चात उन्होंने अपनी पाठशाला में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अध्यापक निरीक्षण कमेंटियां बनाई है जो प्रत्येक सप्ताह कक्षा बार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली कक्षाओं को इनाम वित्तरित करेंगी इसके अलावा पाठशाला में चिंगम का प्रयोग पूर्णतय प्रतिबंध कर दिया गया है रद्दी कागज वितरण कमेटी का गठन करके प्रत्येक कक्षा का एक बच्चा रद्दी जमा रखेगा एक माह के बाद पूरे पाठशाला की रद्दी कवाडी को बेचकर पाठशाला के लिए कोई सामान ले लिया जाएगा इसके अतिरिक्त गतिविधि आधारित शिक्षण पर विशेष ध्यान देने की कोशिश जारी है जिसमें प्रार्थना सभा को आकर्षक बनाने हेतु कार्य नीति तथा विशेष दिनों व उत्सवों को मनाने के आयोजन हेतु प्रयासरत रहना शामिल है।
चम्बा , 13 मई [ शिवानी ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड्डा जिला चम्बा के हिंदी विषय के शिक्षक सुभाष चंद ने अपने सिंगापुर विदेश भ्रमण में सीखे गए अनुभवों को साझा करने वाली एक पी पी टी तैयार की,फ़रवरी 2024 में हि. प्र. से 100 शिक्षकों का एक दल शैक्षिक भ्रमण हेतु सिंगापुर गया था सचिव हि. प्र. शिक्षा ने इन शिक्षकों को एक पी पी टी तैयार करने की निर्देश दिए और इन 100 शिक्षकों की पीपीटी में से पांच शिक्षकों की उम्दा पी पी टी चयनित हुई है और इन पांच पी पी टी में से एक पी पी टी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड्डा के शिक्षक सुभाष चन्द की हुई उन्होंने बड़े उत्तम तरीके से अपनी प्रस्तुति में बताया कि सिंगापुर भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां देखा की सिंगापुर एक बहुत ही साफ सुथरा अनुशासन प्रिय देश है।
वहां जरा सी भी गलती करने पर दंड का प्रावधान है वहां अनुशासन न केवल लोगों में सीखने सिखाने की चीज है अपितु अनुशासन का पालन करना अपना कर्तव्य समझते हैं वहां पूरे देश में यातायात के सख्त कानून हैं जैसे वाहनों को कोई हॉर्न प्रवधान नहीं ताकि ध्वनि प्रदूषण न हो , बिना हॉर्न के ही लोग यातायात नियमों को बखूबी निभाते हैं।बिजली की तारें तथा पानी की पाईपों की भूमिगत व्यवस्था है,मिलावट के विरुद्ध सख्त क़ानून का प्रावधान है उन्होंने कहा कि अपने विदेश भ्रमण के दौरान उन्होंने एक पाठशाला का दौरा दौरा किया जिसमें सिंगापुर शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न आयामों को देखा वहां प्रत्येक कक्षा के लिए बच्चों को एक कमरा, कोई भी अध्यापक का पद रिक्त नहीं, संगीत, विज्ञान तथा कला की प्रत्येक बच्चों को प्रायोगिक तौर पर शिक्षा का प्रावधान, पूर्णतय कंप्यूटरिकृत पाठशाला, गतिविधि आधारित शिक्षण तथा अध्यापकों को प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति तथा वेतन वृद्धि के अलावा उचित स्थानांतरण नीति विकलांग बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा जैसी शैक्षणिक सुधारात्मक विभिन्न बाते जो उन्होंने वहाँ देखी थी उनका सचित्र वर्णन अपनी पी पी टी में दर्शाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसकी अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सिंगापुर एक साफ सुथरा देश है जहां पूरे देश की व्यवस्था कमरों के हवाले हैं पूरे देश में किसी भी चौराहे पर पुलिस का एक भी जवान देखने को नहीं मिला, वहां कोई झोपड़ी कोई भिखारी नहीं दिखाई दिया इसके अलावा कोई आवारा पशु पक्षी भी देखने को न मिला, लोगों के व्यवहारों में बहुत भद्रता पाई गई तथा उन्होंने अपने प्राकृतिक संसाधनों का भी बखूबी उपयोग योग किया है।
सुभाष चंद ने बताया कि सिंगापुर से लौटने के पश्चात उन्होंने अपनी पाठशाला में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अध्यापक निरीक्षण कमेंटियां बनाई है जो प्रत्येक सप्ताह कक्षा बार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली कक्षाओं को इनाम वित्तरित करेंगी इसके अलावा पाठशाला में चिंगम का प्रयोग पूर्णतय प्रतिबंध कर दिया गया है रद्दी कागज वितरण कमेटी का गठन करके प्रत्येक कक्षा का एक बच्चा रद्दी जमा रखेगा एक माह के बाद पूरे पाठशाला की रद्दी कवाडी को बेचकर पाठशाला के लिए कोई सामान ले लिया जाएगा इसके अतिरिक्त गतिविधि आधारित शिक्षण पर विशेष ध्यान देने की कोशिश जारी है जिसमें प्रार्थना सभा को आकर्षक बनाने हेतु कार्य नीति तथा विशेष दिनों व उत्सवों को मनाने के आयोजन हेतु प्रयासरत रहना शामिल है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -