
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 25 मई [ रीना सहोत्रा ] ! भारतीय सेना की आफिसर ट्रैनिंग अकादमी, कामटी, नागपुर महाराष्ट्र से हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से जिला चम्बा के "9 एच. पी. बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर डलहौजी" (9HP BN NCC Dalhousie) के छः अध्यापकों ने दो महीने का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त सफलता पूर्वक पासिंग आउट परेड के बाद पीपींग समारोह में मेजर जर्नल कपिल जीत सिंह राठौर व विशिष्ठ आर्मी ऑफिसर्स द्वारा इनके कन्धे पर स्टार लगा कर इनको एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर बनाया गया है l उक्त प्रशिक्षण के लिए भारत के सभी राज्यों के 509 सीटीओ ने 15 दिन के डी.एल.पी. के साथ 45 दिन में वैपन ट्रेनिंग, फायरिंग टेस्ट, ड्रिल, बैटल क्राफ्ट और फील्ड क्रॉफ्ट, सर्विस सब्जेक्ट्स, के बारे में जानकारी प्राप्त कर सभी महत्वपूर्ण परीक्षाएं पास करने के बाद इन सभी ने ये उपलब्धि हासिल की हैं l इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा से कला स्नातक मनोज कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी के कला स्नातक कमेलश कुमार, राजकीय वरिष्ठ विधालय भरमौर से प्रवक्ता ओम प्रकाश वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा से कला स्नातक गौरव ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय बाथरी से शास्त्री सुरेन्द्र कुमार व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विधालय चम्बा से भूगोल प्रवक्ता धीरज सिंह ठाकुर ने ये सहायक एन सी सी ऑफिसर का पद हासिल किया है l देश के विभिन्न स्कूलो और कॉलेजो में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने में एनसीसी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में राजपथ पर होने वाली परेड में एनसीसी छात्रों को तैयार करने मैं भी इन ऑफिसर्स की अहम भूमिका रहती है,ऐसे में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने के लिए विभिन्न मानकों पर खरे उतरने वाले शिक्षकों को ही एनसीसी ऑफिसर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ये प्रशिक्षण दिया जाता है l इस PRCN 180, DC 47, NAVY 10 टाइटल के कोर्स को ऑफिसर ट्रैनिंग अकादमी द्वारा 8 अप्रैल से 22 में तक आयोजित प्रशिक्षण में देश की 509 सीटीओ ने ये पद हासिल किया है l ये भी काफी गर्व का विषय है कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता भुगोल धीरज सिंह ठाकुर को इस पासिंग आउट परेड की फाइनल कोमेंट्री टीम में चयनित किया गया और इन्होंने इनमें अपनी अहम भुमिका निभाई इसके लिए ऑफिसर ट्रैनिंग अकादमी कामटी के मेजर जर्नल कपिल जीत सिंह राठौर जी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया राष्ट्रीय स्तर पर ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी द्वारा उनको सम्मानित करने के से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र सिंह जनद्रोटिया व सभी स्टाफ ने उनको बधाइयां दी है। भारतीय सेना की 9 एच पी, एन सी सी, बटालियन डलहौजी के लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शाह ने सभी आफिसर्स को मुबारकबाद दी है और इस बात के लिए खुशी जाहिर की है बहुत समय के बाद हमारी बटालियन को एक साथ छ: कमीशन प्राप्त आधिकारी मिले है l
चम्बा ! 25 मई [ रीना सहोत्रा ] ! भारतीय सेना की आफिसर ट्रैनिंग अकादमी, कामटी, नागपुर महाराष्ट्र से हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से जिला चम्बा के "9 एच. पी. बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर डलहौजी" (9HP BN NCC Dalhousie) के छः अध्यापकों ने दो महीने का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त सफलता पूर्वक पासिंग आउट परेड के बाद पीपींग समारोह में मेजर जर्नल कपिल जीत सिंह राठौर व विशिष्ठ आर्मी ऑफिसर्स द्वारा इनके कन्धे पर स्टार लगा कर इनको एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर बनाया गया है l
उक्त प्रशिक्षण के लिए भारत के सभी राज्यों के 509 सीटीओ ने 15 दिन के डी.एल.पी. के साथ 45 दिन में वैपन ट्रेनिंग, फायरिंग टेस्ट, ड्रिल, बैटल क्राफ्ट और फील्ड क्रॉफ्ट, सर्विस सब्जेक्ट्स, के बारे में जानकारी प्राप्त कर सभी महत्वपूर्ण परीक्षाएं पास करने के बाद इन सभी ने ये उपलब्धि हासिल की हैं l इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा से कला स्नातक मनोज कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी के कला स्नातक कमेलश कुमार, राजकीय वरिष्ठ विधालय भरमौर से प्रवक्ता ओम प्रकाश वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा से कला स्नातक गौरव ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय बाथरी से शास्त्री सुरेन्द्र कुमार व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विधालय चम्बा से भूगोल प्रवक्ता धीरज सिंह ठाकुर ने ये सहायक एन सी सी ऑफिसर का पद हासिल किया है l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
देश के विभिन्न स्कूलो और कॉलेजो में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने में एनसीसी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में राजपथ पर होने वाली परेड में एनसीसी छात्रों को तैयार करने मैं भी इन ऑफिसर्स की अहम भूमिका रहती है,ऐसे में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने के लिए विभिन्न मानकों पर खरे उतरने वाले शिक्षकों को ही एनसीसी ऑफिसर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ये प्रशिक्षण दिया जाता है l
इस PRCN 180, DC 47, NAVY 10 टाइटल के कोर्स को ऑफिसर ट्रैनिंग अकादमी द्वारा 8 अप्रैल से 22 में तक आयोजित प्रशिक्षण में देश की 509 सीटीओ ने ये पद हासिल किया है l
ये भी काफी गर्व का विषय है कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता भुगोल धीरज सिंह ठाकुर को इस पासिंग आउट परेड की फाइनल कोमेंट्री टीम में चयनित किया गया और इन्होंने इनमें अपनी अहम भुमिका निभाई इसके लिए ऑफिसर ट्रैनिंग अकादमी कामटी के मेजर जर्नल कपिल जीत सिंह राठौर जी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया राष्ट्रीय स्तर पर ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी द्वारा उनको सम्मानित करने के से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र सिंह जनद्रोटिया व सभी स्टाफ ने उनको बधाइयां दी है।
भारतीय सेना की 9 एच पी, एन सी सी, बटालियन डलहौजी के लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शाह ने सभी आफिसर्स को मुबारकबाद दी है और इस बात के लिए खुशी जाहिर की है बहुत समय के बाद हमारी बटालियन को एक साथ छ: कमीशन प्राप्त आधिकारी मिले है l
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -