- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 09 जून , [ शिवानी ] ! शंकर तू है मेरा का सिंगल भजन ट्रैक संदीप राणा ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल के द्वारा आज रिलीज किया गया । यह भजन भगवान शिव शंकर को समर्पित है, जिसे संदीप राणा की मधुर आवाज में गाया गया है। भजन के बोल कंपोजिशन एवं संगीत संदीप राणा द्वारा तैयार किया गया है। इस भजन के निर्माता पूजा ठाकुर हैं और वीडियो निर्देशक संजीव शर्मा ने किया है। इस भजन की शूटिंग शिव भूमि भरमौर एवं भरमौर के आसपास के क्षेत्रों में की गयी है। इससे पहले संदीप राणा कई एल्बम में बतौर गायक एवं अभिनेता के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं। इनमें गादरेटी, एक पहाड़न, माए नी मेरिए, हाए मेरा दिलड़ू, हिमाचली माशूप, शरिके बाजी एवम लोग पहाड़ा दें में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी सराहा गया है। विमोचन के दौरान उपायुक्त चम्बा ने संदीप राणा एवं समस्त टीम को शुभकामनाएं दी, एवं कला के क्षेत्र को संजोए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपायुक्त चम्बा के साथ, एडीसी प्रृथि पाॅल सिंह, मशहूर साहित्यकार एवं लेखक अभिनव सत्यार्थी, उभरते व्लौगर रोहित ठाकुर ( कूल चम्बा व्लौगर ) गुलशन ठाकुर ( गुलशन व्लौग्स) शामिल रहे ।
चम्बा , 09 जून , [ शिवानी ] ! शंकर तू है मेरा का सिंगल भजन ट्रैक संदीप राणा ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल के द्वारा आज रिलीज किया गया ।
यह भजन भगवान शिव शंकर को समर्पित है, जिसे संदीप राणा की मधुर आवाज में गाया गया है। भजन के बोल कंपोजिशन एवं संगीत संदीप राणा द्वारा तैयार किया गया है।
इस भजन के निर्माता पूजा ठाकुर हैं और वीडियो निर्देशक संजीव शर्मा ने किया है। इस भजन की शूटिंग शिव भूमि भरमौर एवं भरमौर के आसपास के क्षेत्रों में की गयी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इससे पहले संदीप राणा कई एल्बम में बतौर गायक एवं अभिनेता के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं। इनमें गादरेटी, एक पहाड़न, माए नी मेरिए, हाए मेरा दिलड़ू, हिमाचली माशूप, शरिके बाजी एवम लोग पहाड़ा दें में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी सराहा गया है।
विमोचन के दौरान उपायुक्त चम्बा ने संदीप राणा एवं समस्त टीम को शुभकामनाएं दी, एवं कला के क्षेत्र को संजोए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर उपायुक्त चम्बा के साथ, एडीसी प्रृथि पाॅल सिंह, मशहूर साहित्यकार एवं लेखक अभिनव सत्यार्थी, उभरते व्लौगर रोहित ठाकुर ( कूल चम्बा व्लौगर ) गुलशन ठाकुर ( गुलशन व्लौग्स) शामिल रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -