


- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 25 मई [ शिवानी ] ! आज चम्बा विधानसभा अनुभाग-03 के अंतर्गत आगामी 1 जून 2024 को हिमाचल प्रदेश मे चार लोकसभा सीटों के लिए आयोजित होने वाले चुनावों के दृष्टिगत चुनाव अधिकारियों (पोलिंग ऑफिसर) के लिए दूसरे चुनाव पूर्वाभ्यास का आयोजन मिलेनियम बहुतकनीकी संस्थान चम्बा सभागार में किया गया । दूसरे चुनाव पूर्वाभ्यास क दौरान एस डी एम चम्बा श्री अरुण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे / श्री अरुण शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को आगामी लोक सभा चुनाव के सफल एवं सुगम संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव आयोजित करवाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की / इस दौरान प्रोफेसर अविनाश के रूप में मौजूद रहे । उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया, वोट डलवाना, विभिन्न प्रपत्रों को भरना, चुनाव सामग्री प्राप्त करना, चुनाव सामग्री जमा करवाना, ई वी एम व वी वी पैट को जोड़ना, ई वी एम को सुचारू रूप से चलाना, मॉक पोल करवाना, चुनावी प्रक्रिया के दौरान आने वाली जटिलताओं का सुगमतापूर्वक निवारण करना । प्रोफेसर अविनाश द्वारा अधिकारियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का संभव उत्तर देकर उचित निवारण किया । सभी उपस्थित पीठासीन अधिकरियों को ई वी एम व वी वी पैट की प्रक्रिया सम्बंधित विस्तृत जानकारी व हैंडस ऑन प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों को बताया गया कि किस प्रकार से चुनाव के दिन मॉक पॉल से लेकर चुनाव समाप्त होने व चुनाव सामग्री जमा करवाने तक की जानकारी समय समय पर ऑनलाइन भरी जानी है ताकि सारे आंकड़े जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग तक पहुंच सकें व किसी भी प्रकार के चुनाव व्यवधान में अधिकारिओं को यथासमय सूचना देकर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर के चुनाव प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक संचालित किया जा सके । इस दौरान नियुक्त चुनाव अधिकारियों द्वारा अपने ई डी सी भी प्राप्त किए तथा चम्बा कांगड़ा लोक सभा क्षेत्र के इलावा किसी दूसरे लोक सभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों तथा उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अधिकारियों ने पोस्ट बैलेट प्राप्त किए व पोस्ट बैलेट के मध्यमन से अपना मतदान किया। इस दौरान 03- विधानसभा अनुभाग चम्बा के अंतर्गत चुनावी प्रक्रिया को संचालन करने के लिए नियुक्त सभी चुनाव अधिकारियों के इलावा निर्वाचन नायाब तहसीलदार संजय शांडिल, निर्वाचन कार्यालय से अंकुश, पंकज चौहान, विकास, प्रशिक्षण प्रबंधन टीम से विकास क्रिस्टी, पंकज कुमार, केवल अहीर, हितेश कुमार, राजेश सहगल, शेखर कुमार दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे ।
चम्बा , 25 मई [ शिवानी ] ! आज चम्बा विधानसभा अनुभाग-03 के अंतर्गत आगामी 1 जून 2024 को हिमाचल प्रदेश मे चार लोकसभा सीटों के लिए आयोजित होने वाले चुनावों के दृष्टिगत चुनाव अधिकारियों (पोलिंग ऑफिसर) के लिए दूसरे चुनाव पूर्वाभ्यास का आयोजन मिलेनियम बहुतकनीकी संस्थान चम्बा सभागार में किया गया ।
दूसरे चुनाव पूर्वाभ्यास क दौरान एस डी एम चम्बा श्री अरुण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे / श्री अरुण शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को आगामी लोक सभा चुनाव के सफल एवं सुगम संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव आयोजित करवाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की / इस दौरान प्रोफेसर अविनाश के रूप में मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया, वोट डलवाना, विभिन्न प्रपत्रों को भरना, चुनाव सामग्री प्राप्त करना, चुनाव सामग्री जमा करवाना, ई वी एम व वी वी पैट को जोड़ना, ई वी एम को सुचारू रूप से चलाना, मॉक पोल करवाना, चुनावी प्रक्रिया के दौरान आने वाली जटिलताओं का सुगमतापूर्वक निवारण करना ।
प्रोफेसर अविनाश द्वारा अधिकारियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का संभव उत्तर देकर उचित निवारण किया । सभी उपस्थित पीठासीन अधिकरियों को ई वी एम व वी वी पैट की प्रक्रिया सम्बंधित विस्तृत जानकारी व हैंडस ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
अधिकारियों को बताया गया कि किस प्रकार से चुनाव के दिन मॉक पॉल से लेकर चुनाव समाप्त होने व चुनाव सामग्री जमा करवाने तक की जानकारी समय समय पर ऑनलाइन भरी जानी है ताकि सारे आंकड़े जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग तक पहुंच सकें व किसी भी प्रकार के चुनाव व्यवधान में अधिकारिओं को यथासमय सूचना देकर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर के चुनाव प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक संचालित किया जा सके ।
इस दौरान नियुक्त चुनाव अधिकारियों द्वारा अपने ई डी सी भी प्राप्त किए तथा चम्बा कांगड़ा लोक सभा क्षेत्र के इलावा किसी दूसरे लोक सभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों तथा उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अधिकारियों ने पोस्ट बैलेट प्राप्त किए व पोस्ट बैलेट के मध्यमन से अपना मतदान किया।
इस दौरान 03- विधानसभा अनुभाग चम्बा के अंतर्गत चुनावी प्रक्रिया को संचालन करने के लिए नियुक्त सभी चुनाव अधिकारियों के इलावा निर्वाचन नायाब तहसीलदार संजय शांडिल, निर्वाचन कार्यालय से अंकुश, पंकज चौहान, विकास, प्रशिक्षण प्रबंधन टीम से विकास क्रिस्टी, पंकज कुमार, केवल अहीर, हितेश कुमार, राजेश सहगल, शेखर कुमार दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -