- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 24 नवंबर [ शिवानी ] ! जिला की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सपडी बाजार के साथ शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत शुभारंभ सदर विधायक नीरज नैय्यर द्वारा किया गया। यहां पूरे शरीर का अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर स्कैन, हाई रेजोल्यूशन अल्ट्रासाउंड, इको कार्डियोग्राफी , फाइबर स्कैन ( एलस्टोग्राफी) की सुविधा भी उपलब्ध है यहां पर पंजाब से आए जाने माने डॉक्टर एन.के शर्मा चीफ रेडियोलॉजिस्ट अपनी विशेष सेवा व जिला के बीमार लोगों को सुविधाएं देने के लिए पहुंचे हैं । इस सुविधा का यहां के लोगों को 24 घंटे फायदा मिलेगा । इस तरह की यह पहली अल्ट्रासाउंड की मशीन चम्बा में लगाई गई है, जिससे आगे चलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे इसका काफी लाभ आम लोगो को मिलेगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले बीमार लोगों को कुछ टेस्ट के लिए हजारों खर्च कर पठानकोट जाना पड़ता था लेकिन अब ये सुविधा ओल्ड बस स्टेंड चम्बा में उपलब्ध हो गई है , इससे गरीब लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैय्यर ने भी इस सेंटर के खुलने पर बधाई दी और उन्होंने आग्रह किया कि टेस्ट के जेनुअल रेट लगाए बाकि सेंटरों से, उन्होंने मशीन को देखा भी और मुआयना भी किया।इस सेंटर के साथ चम्बा के जाने माने सर्जन डॉ विक्रम लखनपाल का सहयोग मुख्य तौर पर रहेगा, इस मौके पर जाने माने सर्जन डॉ विक्रम लखनपाल ने भी कहां कि इससे गरीब लोगों को काफी फायदा होगा, अब लोगों को टेस्ट के लिए पठानकोट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं डॉ एन के शर्मा चीफ रेडियोलॉजिस्ट ने क्या कहा सुनते हैं उन्ही की जुवानी।
चम्बा , 24 नवंबर [ शिवानी ] ! जिला की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सपडी बाजार के साथ शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत शुभारंभ सदर विधायक नीरज नैय्यर द्वारा किया गया। यहां पूरे शरीर का अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर स्कैन, हाई रेजोल्यूशन अल्ट्रासाउंड, इको कार्डियोग्राफी , फाइबर स्कैन ( एलस्टोग्राफी) की सुविधा भी उपलब्ध है यहां पर पंजाब से आए जाने माने डॉक्टर एन.के शर्मा चीफ रेडियोलॉजिस्ट अपनी विशेष सेवा व जिला के बीमार लोगों को सुविधाएं देने के लिए पहुंचे हैं ।
इस सुविधा का यहां के लोगों को 24 घंटे फायदा मिलेगा । इस तरह की यह पहली अल्ट्रासाउंड की मशीन चम्बा में लगाई गई है, जिससे आगे चलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे इसका काफी लाभ आम लोगो को मिलेगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले बीमार लोगों को कुछ टेस्ट के लिए हजारों खर्च कर पठानकोट जाना पड़ता था लेकिन अब ये सुविधा ओल्ड बस स्टेंड चम्बा में उपलब्ध हो गई है , इससे गरीब लोगों को काफी मदद मिलेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैय्यर ने भी इस सेंटर के खुलने पर बधाई दी और उन्होंने आग्रह किया कि टेस्ट के जेनुअल रेट लगाए बाकि सेंटरों से, उन्होंने मशीन को देखा भी और मुआयना भी किया।इस सेंटर के साथ चम्बा के जाने माने सर्जन डॉ विक्रम लखनपाल का सहयोग मुख्य तौर पर रहेगा, इस मौके पर जाने माने सर्जन डॉ विक्रम लखनपाल ने भी कहां कि इससे गरीब लोगों को काफी फायदा होगा, अब लोगों को टेस्ट के लिए पठानकोट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं डॉ एन के शर्मा चीफ रेडियोलॉजिस्ट ने क्या कहा सुनते हैं उन्ही की जुवानी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -