- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जालपा माता मंदिर जुडियारा साहो के चेला (गुर) प्रकाश चंद का 65 वर्ष की आयु में देहांत हो चुका है । रविवार देर रात को हृदयगति रुकने की वजह से उनका देहांत हो गया । सोमवार को उनका अंतिम संस्कार साहो स्थित कुनैला घाट पर किया गया । यह खबर सुनते ही क्षेत्र में गमगीन माहौल है ।प्रकाश चंद साहो पंचायत के कलेई गांव के निवासी थे । प्रकाश चंद जी ने करीबन 45 वर्षों तक जालपा माता मंदिर जुडियारा में जालपा माता की भक्ति की है । क्षेत्र के लोग उन्हे काफी सम्मान देते थे । इसके अलावा वो हड्डियों और जोड़ों के इलाज के काफी ज्ञाता थे । बिना किसी तरह के पैसे लिये उन्होने सेवाभाव से करबीन 40 साल लोगों की सेवा की है । उनके परिवार में दो लड़के दो लड़िकयां हैं । सभी की शादियां हो चुकी है । परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
चम्बा ! जालपा माता मंदिर जुडियारा साहो के चेला (गुर) प्रकाश चंद का 65 वर्ष की आयु में देहांत हो चुका है । रविवार देर रात को हृदयगति रुकने की वजह से उनका देहांत हो गया । सोमवार को उनका अंतिम संस्कार साहो स्थित कुनैला घाट पर किया गया । यह खबर सुनते ही क्षेत्र में गमगीन माहौल है ।प्रकाश चंद साहो पंचायत के कलेई गांव के निवासी थे ।
प्रकाश चंद जी ने करीबन 45 वर्षों तक जालपा माता मंदिर जुडियारा में जालपा माता की भक्ति की है । क्षेत्र के लोग उन्हे काफी सम्मान देते थे । इसके अलावा वो हड्डियों और जोड़ों के इलाज के काफी ज्ञाता थे । बिना किसी तरह के पैसे लिये उन्होने सेवाभाव से करबीन 40 साल लोगों की सेवा की है । उनके परिवार में दो लड़के दो लड़िकयां हैं । सभी की शादियां हो चुकी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -