- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 30 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा मुख्यालय के साथ लगते 10,किलोमीटर के दायरे में आज सुबह से ही पुलिस ने कस कर नाकाबंदी कर रखी थी, पुलिस को शक था कि चंबा वा उसके आसपास के क्षेत्र में कई गाड़ियां बिना नंबर के तो कुछ गाड़िया और किसी नंबर की RC से चंबा में चलाई जा रही है। लगाए गए नाके के दौरान जिला पुलिस को पड़ोसी राज्य पंजाब नंबर की एक गाड़ी मिली जिसको रोकने पर उसकी जांच की गई तो पता चला कि इस गाड़ी में लिखा हुआ चेसी नंबर और था और गाड़ी की RC किसी और गाड़ी की थी। पुलिस ने मौके पर ही इस गाड़ी के दस्तावेज और उस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि एस तरह की ओर भी कई गाड़ियां जिनको कि अवैध तौर से चलाया जा रहा है।
चम्बा , 30 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा मुख्यालय के साथ लगते 10,किलोमीटर के दायरे में आज सुबह से ही पुलिस ने कस कर नाकाबंदी कर रखी थी, पुलिस को शक था कि चंबा वा उसके आसपास के क्षेत्र में कई गाड़ियां बिना नंबर के तो कुछ गाड़िया और किसी नंबर की RC से चंबा में चलाई जा रही है।
लगाए गए नाके के दौरान जिला पुलिस को पड़ोसी राज्य पंजाब नंबर की एक गाड़ी मिली जिसको रोकने पर उसकी जांच की गई तो पता चला कि इस गाड़ी में लिखा हुआ चेसी नंबर और था और गाड़ी की RC किसी और गाड़ी की थी। पुलिस ने मौके पर ही इस गाड़ी के दस्तावेज और उस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि एस तरह की ओर भी कई गाड़ियां जिनको कि अवैध तौर से चलाया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -