- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 10 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! एन एस यूआई इकाई महाविद्यालय सलूणी नें प्रधानाचार्य के माध्य्म से हिमाचल प्रदेश सरकार को कॉलेज में जो समस्याए है उनके बारे में ज्ञापन सोम्पा। कैंपस अध्यक्ष का कहना है कि कला संकाय भवन का जल्द से जल्द उद्घाटन किया जाए । 2. उपाध्यक्ष अरुन कुमार का कहना है कि महाविद्यालय में 2018 से रिक्त चल रहे अंग्रेजी एवं भूगोल विषयों में सहायक प्राध्यापक के पद को शीघ्र भरा जाए। 3.महासचिव पंकज कुमार का कहना है कि महाविद्यालय से शिफ्ट हुए समाजशास्त्र संगीत वाद्य )लोक प्रशासन जे एम सी, पर्यटन विषयों को पुनः महाविद्यालय में शीघ्र आरम्भ किया जाए, 4.उपाध्यक्ष दिनेश कुमार का कहना है कि महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाए अभिलम्ब आरम्भ की जाए। 5. परिसर में हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए6. सह सचिव बंटी कुमार का कहना है कि परिसर में पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाए जिसमें कॉलेज के छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है 7. अध्यक्ष रोहित भारवी का कहना है कि महाविद्यालय में रिक्त पदों की नियुक्तियां जिसमें कार्यलय अधीक्षक (gr-।।) लिपिक व लाइब्रेरियन शामिल है तुरंत भरा जाए। जिसमें एन एस यूआई के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे साहिल अजय मोहित कुमार।
चम्बा, 10 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! एन एस यूआई इकाई महाविद्यालय सलूणी नें प्रधानाचार्य के माध्य्म से हिमाचल प्रदेश सरकार को कॉलेज में जो समस्याए है उनके बारे में ज्ञापन सोम्पा।
कैंपस अध्यक्ष का कहना है कि कला संकाय भवन का जल्द से जल्द उद्घाटन किया जाए ।
2. उपाध्यक्ष अरुन कुमार का कहना है कि महाविद्यालय में 2018 से रिक्त चल रहे अंग्रेजी एवं भूगोल विषयों में सहायक प्राध्यापक के पद को शीघ्र भरा जाए।
3.महासचिव पंकज कुमार का कहना है कि महाविद्यालय से शिफ्ट हुए समाजशास्त्र संगीत वाद्य )लोक प्रशासन जे एम सी, पर्यटन विषयों को पुनः महाविद्यालय में शीघ्र आरम्भ किया जाए,
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
4.उपाध्यक्ष दिनेश कुमार का कहना है कि महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाए अभिलम्ब आरम्भ की जाए।
5. परिसर में हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए
6. सह सचिव बंटी कुमार का कहना है कि परिसर में पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाए जिसमें कॉलेज के छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
7. अध्यक्ष रोहित भारवी का कहना है कि महाविद्यालय में रिक्त पदों की नियुक्तियां जिसमें कार्यलय अधीक्षक (gr-।।) लिपिक व लाइब्रेरियन शामिल है तुरंत भरा जाए। जिसमें एन एस यूआई के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे साहिल अजय मोहित कुमार।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -