- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 6 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक 6 जून 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पर चिकित्सा अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल महाजन ने की I डॉ महाजन ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण तालिका के अनुसार हिमाचल प्रदेश सभी बच्चों को ग्यारह बीमारिओं से बचने के लिए टीके लगाए जा रहें हैं जिसके तहत बच्चों की मृत्यु दर को काफ़ी कम किया गया है I जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया कि चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अपने अपने स्वास्थ्य खंड़ों में सभी आशा को प्रशिक्षण देंगे ताकि जिला में कोई भी बिना टीकाकरण के न रहे I इस ट्रैनिग में विशेष रूप से उपस्थित डॉ उषा किरण, निगरानी चिकित्सा अधि कारी शिमला ने accute flacid paralysis के केस के stool सैंपल cold chain को ध्यान में रखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजने को कहा, साथ ही मीसल -रुबेल्ला के केस को भी तुरंत नोटिफाई करने को कहा I उन्होंने टीकाकरण सारणी के बारे विस्तार से चर्चा की और साथ ही टीकाकरण के विपरीत प्रभाव होने पर रिपोर्ट करने के लिए कहा I इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित , डॉ शिवराज सिंह भरमौर से , डॉ विवेक चुहन से, डॉ परीक्षित साहनी ड्यूर से, डॉ जतिन डलहौज़ी से, डॉ शैलजा कोहलड़ी से, डॉ सौम्या सिंह भरमौर से, डॉ तान्या सिंह लेच से तथा सभी खंड़ों से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे I
चम्बा , 6 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक 6 जून 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पर चिकित्सा अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल महाजन ने की I
डॉ महाजन ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण तालिका के अनुसार हिमाचल प्रदेश सभी बच्चों को ग्यारह बीमारिओं से बचने के लिए टीके लगाए जा रहें हैं जिसके तहत बच्चों की मृत्यु दर को काफ़ी कम किया गया है I
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया कि चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अपने अपने स्वास्थ्य खंड़ों में सभी आशा को प्रशिक्षण देंगे ताकि जिला में कोई भी बिना टीकाकरण के न रहे I
इस ट्रैनिग में विशेष रूप से उपस्थित डॉ उषा किरण, निगरानी चिकित्सा अधि कारी शिमला ने accute flacid paralysis के केस के stool सैंपल cold chain को ध्यान में रखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजने को कहा, साथ ही मीसल -रुबेल्ला के केस को भी तुरंत नोटिफाई करने को कहा I उन्होंने टीकाकरण सारणी के बारे विस्तार से चर्चा की और साथ ही टीकाकरण के विपरीत प्रभाव होने पर रिपोर्ट करने के लिए कहा I
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित , डॉ शिवराज सिंह भरमौर से , डॉ विवेक चुहन से, डॉ परीक्षित साहनी ड्यूर से, डॉ जतिन डलहौज़ी से, डॉ शैलजा कोहलड़ी से, डॉ सौम्या सिंह भरमौर से, डॉ तान्या सिंह लेच से तथा सभी खंड़ों से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे I
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -